जौनपुर: कॉन्वेंट स्कूलों की तर्ज पर अब परिषदीय स्कूलों को चलाने की कोशिश हो रही है. जिसके लिए परिषदीय स्कूलों में अब ड्रेस से लेकर पढ़ाई के तरीके को भी बदला जा रहा है. इस बार परिषदीय स्कूलों में भी मार्च महीने में ही कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के छात्रों की परीक्षाएं कराई गईं और उनको समय रहते हुए अंकपत्र भी बांट दिए गए. साथ ही एक अप्रैल से परिषदीय स्कूलों में नए सत्र की शुरुआत हो चुकी है. पहले परिषदीय स्कूलों में नया सत्र जुलाई से शुरू होता था, लेकिन अब कॉन्वेंट स्कूलों की तर्ज पर इसे एक अप्रैल से कर दिया गया है.
नए सत्र की शुरुआत तो हो चुकी है लेकिन वह भी आधे अधूरे रूप में, नए सत्र में छात्रों को अभी तक नई किताबें नहीं दी गईं हैं, न ही उनको यूनिफॉर्म बांटी गई हैं. जिसके चलते नई कक्षा में पहुंचने के बाद छात्र बिना किताबों के पढ़ाई करने को मजबूर हैं.