कानपुर: घरों में जाएगा नालों का साफ पानी, पर गंगा नहीं होगी मैली - new project designed to clean ganges river
सरकार और प्रशासन के प्रयास से गंगा में गिरने वाले नालों को टेप करने से गंगा मैली होने से बच गई, लेकिन प्रशासन के लिए नाला टेपिंग करना मंहगा पड़ गया है. इससे सीवर की समस्या दूर नहीं हो रही है और जस की तस बनी हुई है. इन सभी समस्याओं से निजात पाने के लिये नया प्रोजेक्ट तैयार किया गया है.
गंगा की सफाई
कानपुर: प्रशासन ने इस समस्या को दूर करने की तैयारी पूरी कर ली है. कानपुर नगर निगम ने NIUA, NMCG, IIT के सहयोग से गंगा पाइलट सफाई का मास्टर प्लान तैयार कर लिया है. प्लान पर बैठकों के साथ चर्चा होनी भी शुरू हो गई है.
- कानपुर आईआईटी के प्रोफेसर विनोद तारे के अनुसार नालों को बंद करने से गंगा साफ नहीं होगी.
- प्रदूषित पानी को शुद्ध कर इसे प्रयोग में लाने से पानी संकट और गंगा दोनों को बचाया जा सकेगा.
- उन्होंने कड़े शोधों के बाद पाइलट प्रोजेक्ट को तैयार किया है.
- इस प्रोजेक्ट से नालों के किनारे सीवर लाइन बिछाई जाएगी और घरों की लाइनों को इससे जोड़ा जाएगा.
- घरों के बाहर बहने वाले नाले को नदी का रूप देकर पानी को लोगों के प्रयोग लायक बनाया जाएगा.
Last Updated : May 18, 2019, 2:06 PM IST