लखनऊःसोमवार को नए एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने हजरतगंज थाने सहित राजधानी के विभिन्न थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान एडीजी (कानून व्यवस्था) ने पुलिस के कार्यों की समीक्षा की. साथ ही मौजूद अधिकारियों व पुलिस कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
राजधानी के हजरतगंज थाने पहुंचकर एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों से बातचीत की. साथ ही कोतवाली में रखे तमाम रजिस्टर व अभिलेखों को भी चेक किया. हजरतगंज कोतवाली के बाद प्रशांत कुमार पुराने लखनऊ के घंटाघर क्षेत्र होते हुए चौक कोतवाली पहुंचे.
चौक में तैनात पुलिसकर्मियों, पिकेट और मोबाइल गाड़ियों पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी चेक किया. चौक कोतवाली का निरीक्षण करने के बाद एडीजी कानून व्यवस्था ने नक्खास के अकबरी गेट का भी निरीक्षण किया.
बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था बनाने के निर्देश
एडीजी कानून व्यवस्था ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने का निरीक्षण किया. राजधानी के इस दौरे के दौरान प्रशांत कुमार ने तमाम चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही प्रशांत कुमार ने ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से बातचीत कर बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए.
लॉकडाउन में जारी गाइडलाइन का पालन
एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों को लॉकडाउन को लेकर जारी गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए. प्रशांत कुमार ने कहा कि इस समय सबसे बड़ी चुनौती लॉकडाउन के नियमों का पालन कराना है. लॉकडाउन के दौरान कई चीजों में मिली राहत के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग आवश्यक है.