लखनऊ:राजधानी स्थित डॉ. राम मनोहर आयुर्विज्ञान संस्थान के न्यूरो सर्जरी विभाग के एक डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट्ट पॉजिटिव आयी है. इस जांच रिपोर्ट के बाद न्यूरो सर्जरी विभाग को बंद कर दिया गया है और सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. इसके अलावा विभाग में कार्यरत और उनके सीधे संपर्क में आए स्वास्थ्य कर्मचारियों के सैंपल की जांच प्रक्रिया शुरू की जा रही है.
लखनऊ: लोहिया संस्थान के डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव - doctor corona infected
राजधानी लखनऊ स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के न्यूरो सर्जरी विभाग के एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. संक्रमित डॉक्टर के सीधे संपर्क में आए लगभग 50 अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों की कोरोना जांच करायी जा रही है.
न्यूरो सर्जरी विभाग बंद
डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के एक डॉक्टर का वीडियो कुछ दिन पहले सोशल मीडिया में दिखायी दिया था. इस वीडियो में डॉक्टर ग्रीन जोन में खुलेआम खुद की कोरोना वायरस की जांच करते हुए दिख रहे थे, उनकी जांच करते वीडियो बनाकर एक स्टाफ कर्मचारी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. गुरुवार को न्यूरो सर्जरी के इन्हीं डॉक्टर की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, जिसके बाद लोहिया संस्थान के डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है. फिलहाल लोहिया संस्थान के न्यूरो सर्जरी विभाग को बंद कर दिया गया है और न्यूरो ओटी को सैनिटाइज करने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इमरजेंसी सेवा में आने वाले न्यूरो सर्जरी विभाग को कुछ घंटों बाद खोल दिया जाएगा.
संस्थान के मीडिया प्रवक्ता के अनुसार उनके स्टाफ में पिछले 24 घंटों में उनके साथ सीधे संपर्क में आए पांच व्यक्तियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. अन्य स्टाफ कर्मचारियों के कोरोना जांच की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. संक्रमित डॉक्टर लगभग 50 स्वास्थ्य कर्मचारियों के संपर्क में रह चुके हैं. ऐसे में कोरोना की जांच करवाने के लिए डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारियों की लंबी लिस्ट तैयार है. संक्रमित डॉक्टर और अस्पताल प्रशासन की लापरवाही की वजह से कई डॉक्टर और हेल्थ केयर वर्कर्स डरे हुए हैं.