हरदोई:पुलिस ने बुजुर्ग की हत्या मामले का खुलासा करते हुए हत्यारोपी भांजे को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल बुजुर्ग अपने भांजे के साथ ही रहता था. वह बार-बार वसीयत किसी और के नाम कर देने की बात करता था और साथ ही उसकी पत्नी पर भी बुरी नीयत रखता था. इसकी वजह से भांजे ने अपने मामा की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो कातिल भांजा ही निकला.
बहू पर मामा की नीयत डोली, भांजे ने उतारा मौत के घाट - murder in hardoi
हरदोई में 18 दिन पहले हुई बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया. बुजुर्ग का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका भांजा ही निकला. उसने ही गला दबाकर हत्या को अंजाम दिया था. पुलिस ने हत्यारोपी भांजे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
![बहू पर मामा की नीयत डोली, भांजे ने उतारा मौत के घाट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3305989-524-3305989-1558077748803.jpg)
हरदोई में हत्या.
जानकारी देते आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक.
क्या है पूरा मामला
- 60 वर्षीय रामेश्वर अपने भांजे श्रवण के साथ रहता था.
- श्रवण और उसकी पत्नी रामेश्वर की देखभाल करते थे.
- इसके बदले में रामेश्वर ने घर और खेत की वसीयत श्रवण के नाम कर दी थी.
- श्रवण के अनुसार उसके मामा रामेश्वर बार-बार वसीयत बदलने की धमकी देता था.
- इसके साथ ही रामेश्वर उसकी पत्नी पर बुरी नीयत भी रखता था.
- वह कई बार उसके साथ बदसलूकी और छेड़छाड़ कर चुका था.
- इसी से परेशान होकर श्रवण ने गला दबाकर अपने मामा रामेश्वर की हत्या कर दी.
- इसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
- पुलिस ने आरोपी श्रवण को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक श्रवण ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. उसने निर्माणाधीन मकान में रामेश्वर की हत्या करने के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने जब मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो भांजा ही मामा का कातिल निकला.
Last Updated : May 17, 2019, 2:00 PM IST