हमीरपुर: सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पलरा गांव में एक युवक ने अपनी चाची को मौत के घाट उतार दिया. मृतका का पति जब घर पहुंचा तो खून से लथपथ पत्नी का शव देखकर उसके होश उड़ गए. आनन-फानन उसने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी भतीजे की तलाश में जुट गई है.
हमीरपुर: भतीजे ने काटा चाची का गला - हमीरपुर में हत्या
जिले में एक भतीजे ने अपनी चाची की गर्दन काटकर बेरहमी से हत्या कर दी. भतीजे ने जिस वक्त घटना को अंजाम दिया उस वक्त घर के सभी सदस्य खेतों पर काम करने गए थे. मृतका के पति ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
भतीजे ने की चाची की हत्या
क्या है पूरा मामला
- सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पलरा गांव निवासी बबलू खान मंगलवार सुबह खेतों में काम करने गए थे.
- उनकी पत्नी शबनम को अकेला पाकर उसके भतीजे निसार ने धारदार हथियार से गर्दन काटकर उसकी हत्या कर दी.
- हत्या के बाद आरोपी भतीजा जब घर के बाहर निकला तो खून से लथपथ कपड़ों में उसको गांव वालों ने देख लिया.
- गांववालों ने खेतों में काम कर रहे मृतका के पति बबलू खान को मामले की जानकारी दी.
- इसके बाद वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी.
- मौके पर सुमेरपुर थाना अध्यक्ष गिरेंद्र पाल सिंह और सीओ सदर अनुराग सिंह पहुंचे.
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.