फतेहपुर:माह-ए-रमजान में टोपियों की मांग बढ़ जाती है. इसे देखते हुए दुकानदार भी हर बार कुछ न कुछ खास लेकर आते हैं. इस बार भी बाजार में ढेर सारी नई किस्मों की रंग-बिरंगी टोपियां बिक रही हैं लेकिन मलेशिया, इंडोनेशिया और नेपाली टोपियां ज्यादा लुभा रही हैं.
- रमजान को लेकर बाजार में काफी चहल पहल है.
- कपड़े से किराने की दुकान तक रमजान से जुड़ी चीजें खरीदी जा रही हैं.
- लोगों ने तपतपाती गर्मी के बीच भी घरों से निकल कर ईद की खरीदारी शुरू कर दी है.
- बड़े-बड़े मॉल से लेकर छोटी बड़ी दुकानों सहित फुटपाथ की दुकानों पर भी खूब भीड़ हो रही है.
- जहां बाजार में रंग बिरंगे कपड़े बिक रहे हैं वहीं टोपियों की भी मांग खूब है.
- इस बार बाजार में रामपुरी, कुरैशी जैसी देशी टोपी के साथ-साथ विदेशी टोपी की भी मांग खूब है.
- इस्लामिक देश मलेशिया, इंडोनेशिया की टोपियां जहां खूब बिक रही हैं वहीं नेपाली टोपियों की भी खास मांग है.