उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

फतेहपुर: माह-ए-रमजान में मलेशिया, इंडोनेशिया और नेपाली टोपी की बढ़ी मांग - इस्लामिक पाक महीना रमजान

इन दिनों रमजान का पाक महीना चल रहा है. चारों ओर इसकी धूम देखी जा रही है. अल्लाह की इबादत में रोजेदार खासे मशगूल हैं. साथ ही घरों में इफ्तारी के दस्तरखान की महक छाई है. बाजार में रमजान को लेकर खूब खरीदारी की जा रही है. साथ ही बाजार में विदेशी टोपियों की भी मांग बढ़ गई है.

रमजान में खूब बिक रही हैं मलेशियाई, इंडोनेशियाई और नेपाली टोपी.

By

Published : May 26, 2019, 5:41 AM IST

फतेहपुर:माह-ए-रमजान में टोपियों की मांग बढ़ जाती है. इसे देखते हुए दुकानदार भी हर बार कुछ न कुछ खास लेकर आते हैं. इस बार भी बाजार में ढेर सारी नई किस्मों की रंग-बिरंगी टोपियां बिक रही हैं लेकिन मलेशिया, इंडोनेशिया और नेपाली टोपियां ज्यादा लुभा रही हैं.

रमजान में खूब बिक रही हैं मलेशियाई, इंडोनेशियाई और नेपाली टोपी.
रमजान और टोपियों की जुगलबंदी
  • रमजान को लेकर बाजार में काफी चहल पहल है.
  • कपड़े से किराने की दुकान तक रमजान से जुड़ी चीजें खरीदी जा रही हैं.
  • लोगों ने तपतपाती गर्मी के बीच भी घरों से निकल कर ईद की खरीदारी शुरू कर दी है.
  • बड़े-बड़े मॉल से लेकर छोटी बड़ी दुकानों सहित फुटपाथ की दुकानों पर भी खूब भीड़ हो रही है.
  • जहां बाजार में रंग बिरंगे कपड़े बिक रहे हैं वहीं टोपियों की भी मांग खूब है.
  • इस बार बाजार में रामपुरी, कुरैशी जैसी देशी टोपी के साथ-साथ विदेशी टोपी की भी मांग खूब है.
  • इस्लामिक देश मलेशिया, इंडोनेशिया की टोपियां जहां खूब बिक रही हैं वहीं नेपाली टोपियों की भी खास मांग है.

इस बार नेपाली टोपियां खूब बिक रहीं हैं. इनकी कीमत 50 रुपये से 500 तक है. इसके अलावा इंडोनेशिया और मलेशिया से आई टोपियों को भी जमकर पंसद कर रहे हैं.
- सलीम, टोपी विक्रेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details