उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

महाराजगंज: चेकिंग के दौरान नेपाली युवक के पास से 8 लाख रुपए बरामद

एसएसबी और पुलिस की संयुक्त चेकिंग के दौरान टीम ने एक नेपाली युवक से आठ लाख नेपाली करेंसी बरामद की है. वहीं आदर्श आचार संहिता के समय एक व्यक्ति को एक लाख से अधिक रुपए ले जाने पर सख्त मनाही है.

nepalese currency

By

Published : Mar 30, 2019, 3:13 PM IST

महाराजगंज:लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस की संयुक्त चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक नेपाली युवक के पास से करीब 8 लाख नेपाली रुपए बरामद किए हैं. पुलिस ने रुपये जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए आयकर विभाग को सूचित कर दिया है.

नेपाली युवक के पास से 8 लाख की नेपाली करेंसी बरामद.


लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा के छोटी बारी कोतवाली के समीप एसएसबी और पुलिस संयुक्त चेकिंग अभियान चला रही थी. जिसके तहत कार्रवाई करते हुए टीम ने नेपाली रुपयों के संबंध में वैध कागजात न मिलने के कारण नेपाली रुपए जब्त कर लिए. जिसकी सूचना इनकम टैक्स विभाग को दे दी गई है. लोकसभा चुनाव के चलते लगी आदर्श आचार संहिता में एक व्यक्ति को एक लाख से अधिक रुपए ले जाने पर सख्त मनाही है.


नेपाली करेंसी के साथ पकड़े गए व्यक्ति का नाम जय प्रकाश चौधरी है, जो नेपाल के नवल परासी जिले का रहने वाला है. पुलिस उपाधीक्षक रणविजय सिंह ने बताया कि चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत आज नेपाली युवक से आठ लाख नेपाली रुपए की बरामदगी की गई है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details