महाराजगंज:लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस की संयुक्त चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक नेपाली युवक के पास से करीब 8 लाख नेपाली रुपए बरामद किए हैं. पुलिस ने रुपये जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए आयकर विभाग को सूचित कर दिया है.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा के छोटी बारी कोतवाली के समीप एसएसबी और पुलिस संयुक्त चेकिंग अभियान चला रही थी. जिसके तहत कार्रवाई करते हुए टीम ने नेपाली रुपयों के संबंध में वैध कागजात न मिलने के कारण नेपाली रुपए जब्त कर लिए. जिसकी सूचना इनकम टैक्स विभाग को दे दी गई है. लोकसभा चुनाव के चलते लगी आदर्श आचार संहिता में एक व्यक्ति को एक लाख से अधिक रुपए ले जाने पर सख्त मनाही है.