CBSE Result 2019: बारहवीं की परीक्षा में मथुरा की नेहा शर्मा बनीं जिला टॉपर - mathuranews
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई बोर्ड) ने गुरुवार को 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. सीबीएसई बोर्ड में मथुरा की 12वीं की छात्रा नेहा शर्मा ने जनपद टॉप किया है.
मथुरा: सीबीएसई इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद फिर एक बार लड़कियों ने बाजी मार ली है. जिला टॉपर बनी नेहा शर्मा ने जनपद का नाम रोशन किया. रतन लाल फूल कटोरी इंटर कॉलेज की छात्रा श्रेया अग्रवाल 98. 4 और नेहा शर्मा 98.2 अंक प्राप्त हुए. जिला टॉपर बनी छात्राओं के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
सीबीएसई इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे. कान्हा की नगरी मथुरा में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी और लड़कों से कहीं आगे निकल गईं. रतन लाल फूल कटोरी इंटर कॉलेज की दो छात्राओं ने जिला टॉपर बनीं. कॉलेज के टीचरों ने जिला टॉपर छात्राओं को मिठाईयां खिलाकर बधाई दी.