उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

CBSE Result 2019: बारहवीं की परीक्षा में मथुरा की नेहा शर्मा बनीं जिला टॉपर - mathuranews

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई बोर्ड) ने गुरुवार को 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. सीबीएसई बोर्ड में मथुरा की 12वीं की छात्रा नेहा शर्मा ने जनपद टॉप किया है.

सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में मथुरा की नेहा शर्मा बनीं जिला टॉपर

By

Published : May 3, 2019, 3:54 AM IST

Updated : May 3, 2019, 7:58 AM IST

मथुरा: सीबीएसई इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद फिर एक बार लड़कियों ने बाजी मार ली है. जिला टॉपर बनी नेहा शर्मा ने जनपद का नाम रोशन किया. रतन लाल फूल कटोरी इंटर कॉलेज की छात्रा श्रेया अग्रवाल 98. 4 और नेहा शर्मा 98.2 अंक प्राप्त हुए. जिला टॉपर बनी छात्राओं के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

सीबीएसई इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे. कान्हा की नगरी मथुरा में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी और लड़कों से कहीं आगे निकल गईं. रतन लाल फूल कटोरी इंटर कॉलेज की दो छात्राओं ने जिला टॉपर बनीं. कॉलेज के टीचरों ने जिला टॉपर छात्राओं को मिठाईयां खिलाकर बधाई दी.

सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में मथुरा की टॉपर नेहा शर्मा से बात करते हुए
जिला टॉपर बनी नेहा शर्मा एक आईपीएस बनना चाहती हैं और अपनी इस सफलता के पीछे अपने माता-पिता, छोटे भाई-बहन और अपनी टीचरों का धन्यवाद किया. नेहा शर्मा घर में 6 से 8 घंटे पढ़ाई करती थीं और आगे चलकर एक आईपीएस बनना चाहती हैं. नेहा के पिता आर्मी में सर्विस करते हैं जो कि वर्तमान में हवलदार के पद पर अंबाला में पोस्टेड हैं. नेहा शर्मा रतन लाल फूल कटोरी इंटर कॉलेज की छात्रा हैं और 98.2 अंक प्राप्त किया है.
Last Updated : May 3, 2019, 7:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details