उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

वाराणसी: 13 सितंबर को होगी NEET प्रवेश परीक्षा - वाराणसी नीट प्रवेश परीक्षा

यूपी के वाराणसी में 13 सितंबर को होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी पूरी कर ली गई है. वहीं मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए होने वाली परीक्षाओं की निगरानी सीसीटीवी से की जाएगी.

13 सितंबर को होगी NEET प्रवेश परीक्षा.
13 सितंबर को होगी NEET प्रवेश परीक्षा.

By

Published : Sep 12, 2020, 4:29 PM IST

वाराणसी :13 सितंबर को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट की परीक्षा है. इसको लेकर वाराणसी में 28 केंद्र बनाए गए हैं. इसमें कुल 25000 अभ्यर्थी भाग लेंगे. परीक्षार्थियों के लिए ड्रेस कोड भी है. ऐसे में परीक्षार्थियों का जूता-मोजा पहनकर आना प्रतिबंधित किया गया है. परीक्षा देने आने के लिए आईडी प्रूफ लेकर आना होगा. इस बार महामारी को देखते हुए बायोमेट्रिक उपस्थिति के स्थान पर उपस्थिति प्रपत्र पर हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान लगाया जाएगा. यहां पर परीक्षार्थियों को अंडरटेकिंग का सेल्फ डिक्लेरेशन भी देना होगा.

सनबीम स्कूल वरूणा और दिल्ली पब्लिक स्कूल को नोडल का केंद्र बनाया गया है. दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्य इसके कोऑर्डिनेटर बनाए गए हैं. सभी केंद्रों को कोविड-19 को लेकर सतर्कता बरतने का निर्देश भी दिया गया है. इस वजह से एक कक्ष में सिर्फ 12 परीक्षार्थी ही बैठाए जाएंगे. साथ ही सभी परीक्षार्थियों को फेस मास्क, दस्ताना इत्यादि लेकर ही केंद्र पर जाना होगा.

महत्वपूर्ण बिंदु

• नीट की परीक्षा 13 सितंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक संपन्न होगी.

• कुल 720 अंकों के पेपर में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और बॉटनी से 180 प्रश्न पूछे जाएंगे.

• परीक्षा में माइनस मार्किंग होगी, सभी प्रश्न चार अंक के हैं. गलत होने पर एक अंक काटा जाएगा.

• परीक्षार्थियों को आधे घंटे पहले रिपोर्टिंग करनी होगी.

• इस बार जूता-मोजा पहनना प्रतिबंधित है.

• सभी परीक्षार्थियों को मास्क और दस्ताना पहनना अनिवार्य है.

कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए परीक्षार्थियों के रिपोर्टिंग टाइम को अलग-अलग किया गया है. इस क्रम में परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले पहुंचना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details