लखनऊ: अलग-अलग महिलाओं के किरदारों पर आधारित एक वेब सीरीज के प्रमोशन के सिलसिले में टीवी कलाकार नीलम सीविया और निकिता दत्ता पिछले दिनों लखनऊ में थे. दोनों कलाकारों ने ईटीवी भारत संवाददाता ने खास बातचीत की. अपनी बातचीत में नीलम ने जहां वेब सीरीज के नए अवसरों के बारे में बात की, तो वही निकिता ने अपने किरदार के बारे में बताया.
वेब सीरीज का प्रमोशन करने पहुंचीं नीलम और निकिता.
वेब सीरीज के लिए नीलम सीविया ने कराया छोटे बाल
बातचीत में अभिनेत्री नीलम सिविया ने बताया कि इस वेब सीरीज से पहले मैंने अक्सर ऐसे ही रोल निभाए हैं. जिसमें मेरे लंबे बाल होते थे. मैं सीधी-साधी संस्कारी लड़की के रूप में अपने किरदार निभाती थी. उन्होंने बताया कि इस वेब सीरीज में जब मुझे बिल्कुल छोटे बाल करवाने के लिए कहा गया था, तो मैं भी एक बार सोचने लगी कि क्या यह मुझसे हो पाएगा या नहीं, लेकिन फिर वेब सीरीज की स्क्रिप्ट मुझे पसंद आई. फिर मैंने लंबे बाल भी कटवाए और यह सीरीज भी पूरी की.
वेब की भी है अपनी अलग दुनिया
नीलम कहती है कि टीवी से परे अब वेब की भी अपनी अलग दुनिया बन रही है. लोग उसमें काम करना पसंद कर रहे हैं. क्योंकि दर्शक वेब सीरीज को पसंद कर रहे हैं, उसकी कहानी को पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही टीवी इंडस्ट्री के लोगों को भी नए काम करने के अवसर मिल रहे हैं. यह वेब सीरीज की सबसे सकारात्मक और अच्छी बात है.
अभिनेत्री निकिता दत्ता ने कहा- इस रोल से मैं खुश हूं
अभिनेत्री निकिता दत्ता अब तक सीधी लड़की और शांत स्वभाव के किरदार में ही नजर आई हैं. इस सीरीज में उनको एक तलाकशुदा का कैरेक्टर निभाने को मिला है. इस कैरेक्टर पर निकिता कहती हैं कि इस रोल को करने में मुझे थोड़ी मुश्किल हुई, क्योंकि अब तक मैंने कभी ऐसा रोल नहीं निभाया है और न ही यह मेरी जिंदगी से जुड़ा है. इसलिए मैंने इसे चैलेंज की तरह लिया. मैं खुश हूं कि मैंने यह किरदार निभाया. हां मैं यह जरुर चाहूंगी कि लोग इसे देखें और अपनी प्रतिक्रिया दें.
लखनऊ के बारे में नीलम और निकिता एक साथ कहती हैं कि यहां उनका पहली बार आना हुआ है. यहां के कपड़े और खान-पान के बारे में उन्होंने काफी कुछ सुना है. वह इंतजार कर रही हैं कि उन्हें मौका मिले और वह कब यहां की प्रसिद्ध डिशेस को चखें.