हाथरस:कोराना वायरस से बचाव के लिए हर व्यक्ति के लिए मास्क लगाना अनिवार्य हो गया है. हालांकि सिर्फ मास्क लगाना ही काफी नहीं है. उसको लगाने और उतारने के भी तरीके हैं. इन तरीकों को अपनाने पर ही आप खुद सुरक्षित होंगे और दूसरे भी सुरक्षित रहेंगे. मास्क के इस्तेमाल में हमें क्या-क्या सावधानियां बरतनी है, हाथरस स्वास्थ्य विभाग इसकी जानकारी लोगों को दे रहा है.
हाथरस स्वास्थ्य विभाग बता रहा मास्क इस्तेमाल करने का सही तरीका - कोरोना वायरस से बचाव
यूपी के हाथरस में स्वास्थ्य विभाग लोगों को मास्क पहनने के सही तरीके के बारे में जानकारी दे रहा है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग लोगों को कोरोना वायरस से बचाव को लेकर भी जागरूक कर रहा है.
कोविड संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में आसानी से फैल सकता है. मास्क पहनने से किसी संक्रमित व्यक्ति से हवा में मौजूद ड्रॉपलेट के माध्यम से कोरोना वायरस के श्वास तंत्र में प्रवेश करने की संभावना कम हो जाती है. अगर व्यक्ति द्वारा सही तरीके से मास्क पहना जाए तो वायरस के शरीर के अंदर जाने की संभावना बहुत कम हो जाती है. इस बारे में सीएमओ डॉ. बृजेश राठौर बताते हैं कि मास्को को कभी भी बाहर की तरफ से हाथ न लगाएं. मास्क को पीछे से उतारें और सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर डस्ट बिन में डालें. मास्क उतारने के बाद हाथ सैनिटाइज करें.
मास्क पहनते समय इन बातों का रखें ध्यान
मास्क पहनने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरीके से धोएं, जो मास्क आप पहन रहे हैं वह आपके पूरे मुंह व नाक अवश्य ढकें. चेहरे पर कहीं भी खाली जगह ना बचे. मास्क को उल्टा करके कभी ना पहनें. उसको दोबारा प्रयोग करने से पहले अच्छी तरह से धो कर सुखा लें.
मास्क हटाते समय रखें विशेष ध्यान
मास्क को हमेशा उसकी डोरी पकड़कर ही उतारें और तत्काल उसको साबुन के घोल में डाल दें. मास्क हटाने के बाद अपने हाथों को 40 सेकंड तक धोएं. अगर कपड़े का मास्क प्रयोग कर रहे हैं तो उसको धोने के साथ सैनिटाइज करें.
आमतौर पर मास्क तीन प्रकार के होते हैं. सर्जिकल मस्क एन-95 मास्क. घर में बने सूती कपड़े का मास्क. इसके अलावा डिस्पोजेबल मास्क को कही न धोएं और न ही दोबारा प्रयोग करें. प्रयोग करने के बाद बंद कूड़ेदान में डालें. घर पर बने सूती कपड़े के दोबारा प्रयोग किए जाने वाले मास्क को धोने के बाद ही प्रयोग करना चाहिए. जाहिर है कि यदि हम मास्क पहनने का सही तरीका अपनाएंगे तो हम संक्रमण से काफी हद तक बचे रहेंगे.