उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

विंध्याचल मंदिर में प्रशासन के तय किए गए प्रसाद के रेट से दुकानदार परेशान - top news

चैत्र की नवरात्रि शनिवार से शुरू होने जा रही है, जिसको लेकर मिर्जापुर प्रशासन विंध्याचल धाम में मेले की तैयारियों में जुटा हुआ है. वहीं जिला प्रशासन के तैयार की गई रेट सूची प्रसाद बेचने वाले दुकानदार नाखुश हैं.

etv bharat

By

Published : Apr 5, 2019, 11:32 PM IST

मिर्जापुर: विंध्याचल धाम में शनिवार से चैत्र नवरात्र का मेला से शुरू हो रहा है. इस बार मेला नौ दिन के जगह आठ दिन ही चलेगा. इस मेले में देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी के दर्शन करेंगे. वहीं मंदिर के पास के दुकानदार इस बार जिला प्रशासन रेट सूची के चलते मायूस दिख रहे हैं.

जिला प्रशासन की रेट सूची के बारे में बताते दुकानदार.


नवरात्रि में दर्शन पूजन मेले की व्यवस्था को लेकर प्रशासन और पंडा समाज सभी तैयारियां पूरी होने की दावा कर रहे हैं. वहीं दुकानदार तैयारियां होने के बाद भी मायूस दिख रहे हैं. दरअसल जिला प्रशासन ने प्रसाद के लिए एक रेट सूची बनाकर भेजी है, जिसमें 15 रुपये में में नारियल, चुनरी, प्रसाद, कलावा, और सिंदूर देने की बात कही गई.


दुकानदारों का कहना है कि उन्हें ही 15 से 18 रुपये में केवल नारियल मिलता है. ऐसे में वह भक्तों को कैसे इस सूची के हिसाब से प्रसाद दे पाएंगे. दुकानदारों के मुताबिक रेट सूची के चलते उन्हें श्रद्धालु से भी दो-चार होना पड़ता है. बता दें विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल में विराजमान मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन के लिए वैसे तो हर दिन लोग पहुंचते रहते हैं, लेकिन साल में दो बार लगने वाले नवरात्र मेले में लोगों की संख्या ज्यादा बढ़ जाती है.


उसको देखते हुए जिला प्रशासन पंडा समाज और नगर पालिका मिलकर पूरे 9 दिन चलने वाले मेला की तैयारी करते हैं. इसके बाद सुचारू रूप से मेला संपन्न कराया जाता है. मेला में किसी को परेशानी ना हो उसके लिए बकायदा सुरक्षा व्यवस्था की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details