आजमगढ़:बीती रात शरारती तत्वों ने तीन गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. आसपास के लोगों की जब रात में नींद खुली तो किसी तरह से आग पर काबू पाया जा सका. बताया जा रहा है कि इस अग्निकांड से लगभग चार लाख रुपए का नुकसान हुआ है.
आजमगढ़ सरायमीर थाना क्षेत्र के नंदाव गांव में सुबह 3बजे अज्ञात लोगोंने घर में खड़ी तीन गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. नंदाव गांव निवासी सद्दाम के घर पर रोजाना की तरह ट्रैक्टर, इनोवा और जिप्सी गाड़ी खड़ी रहती थी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचीडायल 100 स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.