उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

आजमगढ़: शरारती तत्वों ने तीन गाड़ियों को किया आग के हवाले - up news

आजमगढ़ में शरारती तत्वों का अजीबो गरीब कारनामा देखने को मिला. जहां सरायमीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुछ अज्ञात लोगों ने 3 खड़ी गाड़ियों को आग लगा दी. वहीं शिकायत के बाद पुलिस घटना की जांच की बात कह रही है.

तीन गाड़ियों को किया आग के हवाले

By

Published : Mar 23, 2019, 2:16 AM IST

आजमगढ़:बीती रात शरारती तत्वों ने तीन गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. आसपास के लोगों की जब रात में नींद खुली तो किसी तरह से आग पर काबू पाया जा सका. बताया जा रहा है कि इस अग्निकांड से लगभग चार लाख रुपए का नुकसान हुआ है.

तीन गाड़ियों को किया आग के हवाले


आजमगढ़ सरायमीर थाना क्षेत्र के नंदाव गांव में सुबह 3बजे अज्ञात लोगोंने घर में खड़ी तीन गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. नंदाव गांव निवासी सद्दाम के घर पर रोजाना की तरह ट्रैक्टर, इनोवा और जिप्सी गाड़ी खड़ी रहती थी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचीडायल 100 स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

वहीं मामले में आजमगढ़ के अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया कि ऐसा कोई मामला नहीं है. गाड़ी में किसी कारण के चलते आग लग गई थी,पीड़ित का पड़ोसी पर शक है. घटना की तहकीकात की जा रही है, इस दौरान जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.उन्होंने बताया कि मामला आपसी रंजिश का लग रहा है.



ABOUT THE AUTHOR

...view details