उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

आगरा: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने SDM को सौंपी 125 राशन किट

यूपी के आगरा में लॉकडाउन के बीच गैर प्रांतों से वापस आए प्रवासी श्रमिकों के लिए सामाजिक संस्थाएं राहत सामाग्री का इंतजाम कर रही हैं. जिले की शमसाबाद ब्लॉक परिसर में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने जरूरतमंदों के लिए 125 राशन किट उपजिलाधिकारी को सौंपे हैं.

agra news
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने दी राशन किट

By

Published : Jun 1, 2020, 7:30 AM IST

आगरा: कोरोना संकट काल में गैर प्रांतों से वापसी कर घर आए प्रवासी मजदूरों के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने उपजिलाधिकारी एम अरुन्मोली को 125 राशन किट दिए हैं. इन राशन किटों को बीडीओ शमसाबाद वंदिता श्रीवास्तव के सानिध्य में प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंदों को वितरित किया जाएगा.

प्रवासी श्रमिकों के लिए राहत सामाग्री का इंतजाम
वैश्विक महामारी के कारण व्याप्त संकट के दौरान प्रवासी श्रमिकों और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए कई सामाजिक संस्थाएं आगे आई हैं. लोग अपने सामर्थनुसार जरूरतमंद लोगों को राशन किट और खाना सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करा रहे हैं. इसी क्रम में शमसाबाद ब्लॉक परिसर में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने उपजिलाधिकारी एम अरुन्मोली और बीडीओ वंदिता श्रीवास्तव को 125 राशन किट सौंपी हैं, ताकि जरूरतमंदों को कुछ राहत मिल सके.

इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला समन्वयक तिलक पाल चाहर, डॉ. मनोज परिहार, डॉ. रानी परिहार, स्वाधीन, राजीव ठाकुर, अनिल अग्रवाल, अमित शर्मा, राजवीर सिंह, हरीबाबू, राजेश परमार और चंद्रेश दुबे आदि उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details