चित्रकूट : कांग्रेस के प्रचारक प्रमोद तिवारी और हाल में ही बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए नसीमुद्दीन सिद्दीकी शुक्रवार को जिले की मऊ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. बता दें कि जिले में लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवे चरण में 6 मई को मतदान किया जाएगा.
नसीमुद्दीन सिद्दीकी का बड़ा बयान, कहा - 'मैंने बसपा नहीं छोड़ी' - loksabha election 2019
हाल में ही बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा है कि उन्होंने बसपा नहीं छोड़ी है. बता दें कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी बिजनौर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
जनसभा को संबोधित करते हुए कभी मायावती के खासमखास रहे और वर्तमान में बिजनौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने सपा -बसपा गठबंधन पर खूब निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये कोई विधानसभा का चुनाव नहीं है, सपा और बसपा ने सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही क्यों गठबंधन किया है.
वहीं इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस मात्र दस घंटो में कर्ज माफ कर सकती है. वहीं जब उनसे बसपा छोड़ने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'मैंने बसपा नहीं छोड़ी'. वहीं वह इस दौरान मीडिया के कई सवालों से बचते नजर आए.