अलीगढ़:जिले के मुख्य दवा बाजार फफाला मार्केट में नारकोटिक्स विभाग में छापामार कार्रवाई की है. छापेमारी के दौरान विभाग ने दुकान में अवैध रूप से रखी गई करोड़ों रूपये की नशीली दवाएं बरामद की है. इसी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
नारकोटिक्स की टीम ने दवा बाजार में की छापेमारी, करोड़ो की दवाएं जब्त - नारकोटिक्स टीम
अलीगढ़ के मुख्य दवा बाजार फफाला मार्केट में मुखबिर की सूचना मिलने के बाद नारकोटिक्स विभाग में चार दुकानों पर छापेमारी की है. इस दौरान विभाग ने चारों दुकानों से भारी मात्रा में अवैध रूप से रखी हुई नशीली दवाएं बरामद की है.
छापेमारी में करोड़ों रूपये की नशीली दवाएं बरामद:-
- अलीगढ़ के मुख्य दवा बाजार फफाला मार्केट में नारकोटिक्स विभाग की छापेमारी
- विभाग ने चार दवा दुकानों पर की कार्रवाई
- करोड़ों रूपये की नशीली दवाएं की बरामद
- कार्रवाई के दौरान दो लोगों को किया गिरफ्तार
- पुलिस की टीम और ड्रग केमिस्ट एसोसिएशन की टीम मौके पर रही मौजूद
- नारकोटिक्स टीम के सदस्यों ने मेडिकल स्टोर के रिकॉर्ड को जांचा
- विभाग ने अवैध रूप से स्टोर की गई नशीली दवाओं को किया जब्त
- दो दिन पहले ही टीम ने मुरादाबाद में 20 लाख की प्रतिबंधित दवाएं पकड़ी थी
- विभाग को प्रतिबंधित दवाओं के कारोबार के तार अलीगढ़ से भी जुड़ने के अहम सुराग मिले
- प्रतिबंधित दवाओं का कारोबार अलीगढ़, आगरा, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली तक है फैला
- पकड़ा गया गिरोह मुरादाबाद से हो रहा था संचालित
- प्रतिबंधित दवा के गिरोह से सैकड़ों लोगों के जुड़े होने की खबर
- रोडवेज बसों से होती है अधिकतर दवाओं की सप्लाई
- यात्री बसों में सामान की चेकिंग नहीं होने का उठाते हैं फायदा
अलीगढ़ से भी भारी मात्रा में नशीली दवाओं का कारोबार अवैध तरीके से किया जा रहा है. चार दुकानों के नाम सामने आए हैं. करोड़ों रुपए की रिकवरी इन पर है. जो बिलिंग में हेरफेर करके की गई है. यहां लाइसेंस के विपरीत दवाओं को बेचा गया है जो कि गंभीर अपराध है. 6 महीने में तीन करोड़ की अवैध सेल एक ही दवा की किया गया है. नारकोटिक्स विभाग की टीम ने अलीगढ़ की चार दुकानों पर छापा मारा है. यहां पर करोड़ों रुपए की प्रतिबंधित दवाएं पकड़ी गई है और आगे की कार्रवाई जारी है.
आरपी पांडे, सहायक आयुक्त