सपा पर चढ़ेगा भगवा रंग, नरेंद्र गिरी लड़ सकते हैं प्रयागराज से चुनाव - nagendra
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी शुक्रवार को खुद चलकर समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे और मीडिया से उन्होंने कहा कि कुंभ के समापन का प्रसाद देने के लिए यहां आए थे. उन्होंने अखिलेश यादव से मुलाकात की और उन्हें आशीर्वाद दिया है.
सपा पर चढ़ेगा भगवा रंग ,नरेंद्र गिरी लड़ सकते हैं इलाहाबाद से चुनाव
लखनऊ : समाजवादी पार्टी पर आगामी लोकसभा चुनाव में भगवा रंग चढ़ सकता है .अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी समाजवादी पार्टी की साइकिल पर सवार होकर लोकसभा में पहुंचना चाहते हैं. उन्होंने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की है.
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी पिछड़ी जाति से ताल्लुक रखते हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से पिछले महीनों के दौरान उनकी निकटता बड़ी है. कुंभ आयोजन से पहले वह अखिलेश यादव को न्योता देने के लिए भी समाजवादी पार्टी कार्यालय में आए थे. प्रयागराज में कुंभ स्नान करने के लिए पहुंचने पर अखिलेश यादव ने भी उनसे मुलाकात की. पिछले महीने भी वह जब दोबारा प्रयागराज पहुंचे तो भी नरेंद्र गिरी से विशेष तौर पर मुलाकात की थी. शुक्रवार को नरेंद्र गिरी खुद चलकर समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे और मीडिया से उन्होंने कहा कि कुंभ के समापन का प्रसाद देने के लिए यहां आए थे. उन्होंने अखिलेश यादव से मुलाकात की और उन्हें आशीर्वाद दिया.
महंत नरेंद्र गिरी ने भले यह कहा है कि वह अखिलेश यादव को कुंभ का प्रसाद और आशीर्वाद देने आए थे, लेकिन जानकारों का कहना है कि वह समाजवादी पार्टी से लोकसभा में पहुंचने की ख्वाहिश रखते हैं. अपनी इसी ख्वाहिश को लेकर अखिलेश यादव के पास पहुंचे थे. वह फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन अखिलेश यादव ने उन्हें इलाहाबाद सीट पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया है. अभी इस पूरे मामले में अंतिम फैसला होना बाकी है, लेकिन माना जा रहा है कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महंत वह दूसरे संत होंगे जो समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरेंगे. इससे पहले साक्षी महाराज अपने राजनीतिक करिअर की शुरुआत 1990 में बीजेपी के साथ की थी, इससे पहले वह मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी से जुड़े थे.
महंत नरेंद्र गिरी ने भले यह कहा है कि वह अखिलेश यादव को कुंभ का प्रसाद और आशीर्वाद देने आए थे, लेकिन जानकारों का कहना है कि वह समाजवादी पार्टी से लोकसभा में पहुंचने की ख्वाहिश रखते हैं. अपनी इसी ख्वाहिश को लेकर अखिलेश यादव के पास पहुंचे थे. वह फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन अखिलेश यादव ने उन्हें इलाहाबाद सीट पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया है. अभी इस पूरे मामले में अंतिम फैसला होना बाकी है, लेकिन माना जा रहा है कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महंत वह दूसरे संत होंगे जो समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरेंगे. इससे पहले साक्षी महाराज अपने राजनीतिक करिअर की शुरुआत 1990 में बीजेपी के साथ की थी, इससे पहले वह मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी से जुड़े थे.
Last Updated : Mar 9, 2019, 10:04 AM IST