उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

रमजान के महीने में बढ़ी टोपियों की मांग, लोगों को भा रही विदेशी टोपियां - लखनवी टोपी

रमजान के चलते लखनऊ के बाजारों में टोपी की मांग बढ़ गई है. वहीं खुद के लिए और मस्जिदों में नमाजी टोपी रखवाने वाले लोग भारी संख्या में इनकी खरीदारी करने बाजार पहुंच रहे हैं.

रमजान के चलते बढ़ी टोपियों की मांग.

By

Published : May 17, 2019, 2:15 PM IST

Updated : May 26, 2019, 4:29 PM IST

लखनऊ: रमजान के दिन परवान चढ़ चुके हैं. ऐसे में जहां खाने-पीने की बाजारें रात भर गुलजार है. वहीं इस पाक महीने में टोपियों की बाजार में भी रौनक दिखाई दे रही है. इस पवित्र महीने में मस्जिदों में जहां हुजूम देखने को मिल रहा है तो वहीं इबादतगुजारों के सिरों पर नई और खूबसूरत टोपियां भी देखी जा रही हैं.

रमजान के चलते बढ़ी टोपियों की मांग.
  • लखनऊ के बाजार इन दिनों टोपियों से गुलजार है. रमजान के चलते टोपियों की खरीददारी में बढ़ोत्तरी हुई है.
  • पुराने लखनऊ की बाजार में 40 रुपये से लेकर 700 रुपये तक कि टोपी इन दिनों उपलब्ध है.
  • बाजार में अलिफ, फारूक, आजम, अल फरीला, पाकीजा, बेंत टोपी, प्लास्टिक टोपियों की मांग लोगों में बढ़ी है.
  • अमीनाबाद, रकाबगंज, फूल वाली गली, अगबारिगेट और विक्टोरिया स्ट्रीट की दुकानों में लोगों में भारी भीड़ देखी जा रही है.
  • वहीं देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लखनऊ की टोपी बाजार में जमकर बिक रही हैं.
  • तुर्की, बांग्लादेश, पाकिस्तान से आई टोपियां भी लखनऊ की बाजार में चार चांद लगा रही है.
  • हालांकि चीनी टोपियां भी बाजार में उलपब्ध हैं जो सबसे सस्ती बिक रही है.

इसके साथ ही मस्जिदों में रखवाने के लिए लोग प्लास्टिक टोपियां खरीदने ज्यादा तादाद में आ रहे हैं. वहीं गर्मी को देखते हुए सूती टोपी की भी मांग बढ़ गई है.

Last Updated : May 26, 2019, 4:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details