हाथरस: जिले की नगर पंचायत मेंडू के नगला खरग में गोशाला से गोबर की खाद बेचे जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. नगर पंचायत के चेयरमैन ने इस मामले में ईओ के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खाद को बेचे जाने से रोक दिया. वहीं इस मामले के सामने आने के बाद एसडीएम सदर ने दोनों पक्षों को तलब किया है.
जिले की नगर पंचायत मेंडू के नगला खरग में एक गोशाला है. जिसमें 80 गो वंश मौजूद हैं. इन सभी का भरण पोषण की जिम्मेदारी नगर पंचायत की है. 80 पशु होने के कारण यहां गोबर की खाद भी काफी मात्रा में बनती है. जो गोशाला प्रांगण में ही रखी हुई है. यहां रखे इस गोबर की खाद को नगर पंचायत की ईओ अनामिका सिंह बिना बोर्ड की स्वीकृति और बिना टेंडर प्रक्रिया के बेच रही थी. यहां तक कि गो संरक्षण समिति को भी इसकी सूचना नहीं दी गई थी. इस बात की जानकारी जब नगर पंचायत चेयरमैन मनोहर सिंह आर्य को हुई तो उन्होंने पहले तो अनामिका सिंह से ऐसा न करने को कहा. लेकिन जब वह नहीं मानी तो चेयरमैन ने थाने में तहरीर देकर ईओ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.