बरेली :नाला सफाई में रुकावट बन रहे अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की टीम ने शहर के माधोबाड़ी इलाके में अभियान चलाया है. इस अभियान में कई सालों से नाले के ऊपर बने पक्के निर्माण को तोड़ा गया. इस अभियान के दौरान मजदूरों और अतिक्रमणटीम में नोकझोंक भी हुई.
यहां से चला अभियान
- मजदूर अड्डे से लेकर गंगापुर चौराहे तक अभियान चलाया गया.
- नगर निगम की टीम ने नाले के ऊपर बने अतिक्रमण पर हथौड़ा चलाया.
- अतिक्रमण प्रभारी ललतेश कुमार सक्सेना ने दो दिन पहले ही इस इलाके में लाल निशान लगाए थे.
सबसे पहले इन पर हुई कार्रवाई
- गंगापुर चौराहे के पास नाले के ऊपर एक व्यापारी ने कब्जा कर दुकानें बनाकर किराए पर उठा रखी थीं.
- टीम ने सबसे पहले कुम्हारों की पुलिया से मजदूर अड्डे तक नाले के ऊपर बने अतिक्रमण को हटाया.
- इसके बाद अन्य निर्माण भी तोड़े.