उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बरेली : नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, तोड़े गए अवैध कब्जे - Barely corporation breaks illegal possession

बरेली में नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अभियान चलाकर गंगापुर चौराहे पर अवैध कब्जे को तोड़ा. इस अभियान के दौरान मजदूरों और अतिक्रमण टीम में नोकझोंक भी हुई.

बरेली में नगर निगम की बड़ी कार्रवाई.

By

Published : May 21, 2019, 1:27 PM IST

बरेली :नाला सफाई में रुकावट बन रहे अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की टीम ने शहर के माधोबाड़ी इलाके में अभियान चलाया है. इस अभियान में कई सालों से नाले के ऊपर बने पक्के निर्माण को तोड़ा गया. इस अभियान के दौरान मजदूरों और अतिक्रमणटीम में नोकझोंक भी हुई.

बरेली में नगर निगम की बड़ी कार्रवाई.

यहां से चला अभियान

  • मजदूर अड्डे से लेकर गंगापुर चौराहे तक अभियान चलाया गया.
  • नगर निगम की टीम ने नाले के ऊपर बने अतिक्रमण पर हथौड़ा चलाया.
  • अतिक्रमण प्रभारी ललतेश कुमार सक्सेना ने दो दिन पहले ही इस इलाके में लाल निशान लगाए थे.

सबसे पहले इन पर हुई कार्रवाई

  • गंगापुर चौराहे के पास नाले के ऊपर एक व्यापारी ने कब्जा कर दुकानें बनाकर किराए पर उठा रखी थीं.
  • टीम ने सबसे पहले कुम्हारों की पुलिया से मजदूर अड्डे तक नाले के ऊपर बने अतिक्रमण को हटाया.
  • इसके बाद अन्य निर्माण भी तोड़े.

खूब हुई बहस

  • इस दौरान यहां के मजदूरों और टीम के बीच खूब बहस हुई.
  • यहां के रहने वाले एक निवासी ने बताया कि नगर निगम की टीम पक्षपात कर रही है, जिसको तोड़ना चाहिए उसको नहीं तोड़ रही और गरीबों पर कार्रवाई कर रही है.

माधोबाड़ी में नाले पर अतिक्रमण करने वालों ने विरोध किया. काफी लोग नोकझोंक करने पहुंच गए. विरोध के बाद अतिक्रमण को तोड़ा गया.

-ललतेश कुमार सक्सेना, अतिक्रमण प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details