उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मुजफ्फरनगर: बंदी लापता होने से जेल प्रशासन में मचा हड़कंप

शुक्रवार को जिला कारागार में एक बंदी के लापता होने का मामला सामने आया है. दरअसल जब जेल परिसर में बंदियों की गिनती की जा रही थी तब इस बात का पता चला. जिसको लेकर जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

मुजफ्फरनगर जेल से बंदी लापता, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप

By

Published : May 31, 2019, 8:52 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिला कारागार से एक बंदी लापता होने का मामला सामने आया है. दरअसल बंदी पांच दिन पहले ही जिला कारागार लाया गया था. इस बात का पता सुबह की गिनती के दौरान चला, जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. वहीं बंदी का पता लगाने के लिए सुबह से कई बार बैरकों की तलाशी कराई गई, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला.

बंदी गायब होने की जानकारी देते जेल अधीक्षक.

जिला कारागार से बंदी हुआ लापता

  • जिला कारागार में पांच दिन पूर्व दिलशाद उर्फ दिन्ना नाम का बंदी शामली जिले की थाना भवन पुलिस द्वारा 25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर लाया गया था.
  • शुक्रवार सुबह जब बंदियों की गिनती की गई तब दिलशाद नाम का बंदी लापता मिला.
  • जेल प्रशासन ने उसकी हर जगह तलाश कराई, लेकिन बंदी का कुछ पता नहीं चला.
  • बंदी के लापता होने की बात सामने आने से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया.
  • आनन-फानन में जेल के अंदर हर संभव ठिकानों पर उसे तलाश किया गया.
  • जेल प्रशासन ने एक-एक बैरक की कई बार तलाशी कराई, लेकिन सफलता नहीं मिली.
  • फिलहाल जेल प्रशासन और सिविल पुलिस दिलशाद उर्फ दिन्ना की तलाश में लगी हुई है.


शुक्रवार को जब बंदियों की गिनती हुई तो एक बंदी दिलशाद उर्फ दिन्ना नाम का कैदी नहीं पाया गया. वहीं बंदी की तलाश पूरे जेल परिसर मे कराई जा रही है लेकिन अभी तक बंदी नहीं मिला है. वहीं बंदियों ने बताया कि यह बंदी नशा भी करता था.
एके सक्सेना, जेल अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details