बाराबंकी: झारखंड में हुई मॉब लिंचिंग की घटना के विरोध में शहर में जोरदार प्रदर्शन हुआ. मौलानाओं की अगुवाई में प्रदर्शनकारी आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग कर रहे थे. यह जुलूस नगर के फजलुर्रहमान पार्क से शुरू होकर कलेक्ट्रेट पर समाप्त हुआ. जहां राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. मीडिया से बातचीत में मौलानाओं ने पीएम मोदी से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कानून बनाने की मांग की.
प्रदर्शन में शामिल मौलानाओं ने कहा कि हमारा मुल्क हमेशा से अमन पसंद रहा है. हम चाहते हैं कि हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे और मोहब्बत से एक साथ रहें. वहीं कुछ लोग इस भाई चारे को बिगाड़ने में लगे हैं और इस तरह की वारदातें कर रहे हैं. मॉब लिंचिंग करके साम्प्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है. सरकार को ऐसे लोगो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. इससे हमारे मुल्क में अमन चैन बना रहेगा.