रामपुर: सांसद आजम खान ने बुधवार को ईदगाह में ईद की नमाज अदा की. नमाज के बाद वह मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मुल्क के मुसलमान डर के साये में रह रहे हैं.
ईद की नमाज अदा कर बोले आजम, कहा- डर के साये में हैं देश के मुसलमान
रामपुर से सांसद चुने जाने के बाद सपा नेता आजम खान ने ईद के मौके पर ईदगाह में नमाज अदा की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए जिला प्रशासन, भाजपा और गठबंधन में आई दरार को लेकर प्रतिक्रिया दी.
मीडिया से बातचीत के दौरान आजम खान.
क्या बोले आजम खान
- सपा नेता और रामपुर सांसद आजम खान ने एक बार फिर जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए.
- उन्होंने कहा कि इस बात का बहुत डर था कि जिला प्रशासन इस ईद को किसी और रंग में रंग सकता है.
- रामपुर वालों पर यह दो-तीन महीने बहुत भारी गुजरे हैं. पूरे मुल्क में ऐसे ही भारी गुजरे होंगे.
- उन्होंने केंद्रीय मंत्री सांसद गिरिराज सिंह के इफ्तार पर दिए बयान पर पलटवार किया.
- उन्होंने कहा कि भाजपा के एक मंत्री के शब्द सुने हैं. उनकी इफ्तार के बारे में कितनी नापाक और कितनी गंदी सोच है.
- यह मुल्क के लिए बेहद ही खतरनाक सोच है. कमजोर लोगों के लिए उनके तभाकुन मनसूबे हैं, लेकिन इन सब चीजों का मुकाबला होगा.