उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

पुलवामा आतंकी हमले पर मुस्लिम समुदाय के लोगों में आक्रोश, केंद्र सरकार से की कड़ी कार्रवाई की मांग - central goverment

पुलवामा में हुए सीआरपीएफ के काफिले पर कायराना आतंकी हमले को लेकर लोगों में आक्रोश देखने को मिला. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सैकड़ों की संख्या में इकठ्ठा होकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और केंद्र सरकार से हमले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

पुलवामा हमले पर विरोध जताते मुस्लिम समुदाय के लोग

By

Published : Feb 16, 2019, 12:14 AM IST

संतकबीर नगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए कायराना आतंकवादी हमले के बाद पूरे देश में भारी आक्रोश है. सभी देशवासी जाती,धर्म और राजनीति से ऊपर उठकर हमले का बदला लेने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शहर के मेहदावल बाईपास पर सैकड़ों की संख्या में इकठ्ठा होकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और सरकार से हमले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

पुलवामा हमले पर विरोध जताते मुस्लिम समुदाय के लोग

पूरे देश से इस हमले के खिलाफ आवाज उठ रही हैं. पूरा देश इस वक्त अलग-अलग माध्यम से केंद्र सरकार से पाकिस्तान से बदला लेने की अपील कर रहा है. वहीं खलीलाबाद के मेहदावल बाईपास पर सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस कायराना हमले की घोर निंदा की. हमले का विरोध कर रहे लोगों ने एक होकर हमले में शहीद हुए हिंदुस्तान के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए.

हाथों में तिरंगा लिए शहर के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने केंद्र सरकार से हमले का बदला लेने की मांग की है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि पाकिस्तान पर तत्काल हमला कर उसे दुनिया के नक्शे से हमेशा के लिए हटा देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details