उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ में म्यूजिक एलबम 'आ भी जाओ न' रिलीज

राजधानी लखनऊ में शनिवार को म्यूजिक एलबम 'आ भी जाओ न' रिलीज किया गया. इस म्यूजिक एलबम में नेहा गोस्वामी और शबाब हाशिम लीड रोल में नजर आ रहे हैं. शबाब ने बताया कि म्यूजिक एलबम एक विशुद्ध हिंदी और उर्दू लफ्जों का संगम है.

lucknow news
लखनऊ में म्यजिक एलबम रिलीज.

By

Published : Jun 28, 2020, 4:22 AM IST

लखनऊ:कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर भी काफी बुरा असर पड़ा है. इस दौरान कोई फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं हो पाई. पर अब अनलॉक में यह रिलीज सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने के साथ शुरू हो चुकी है. इस कड़ी में राजधानी में शनिवार को म्यूजिक एलबम 'आ भी जाओ न'रिलीज किया गया.

'आ भी जाओ न' म्यूजिक एलबम में नेहा गोस्वामी और शबाब हाशिम लीड रोल में नजर आ रहे हैं. इसके बारे में शबाब ने बताया कि कोविड-19 की वजह से सभी तरह के काम ठप हो गए थे. इस वजह से न केवल पर्दे के सामने के कलाकार, बल्कि पर्दे के पीछे के टेक्नीशियन और तमाम लोगों को काम नहीं मिल पा रहा था. अब अनलॉक में हमने अपने म्यूजिक एल्बम को लॉन्च किया है और पिछले 24 घंटों में ही इसे 75 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, यह हमारे लिए बेहद खुशी की बात है.

कलाकार नेहा गोस्वामी और शबाब हाशिम.

मुंबई में हुई एलबम की शूटिंग
शबाब ने बताया कि 'माय स्टूडियो' के बैनर तले हमने म्यूजिक एलबम को बनाया है. खास बात यह है कि इसमें उत्तर प्रदेश से जुड़े हुए कलाकारों ने काम किया है, ताकि उन्हें रोजगार का जरिया मिल सके. इसकी शूटिंग मुंबई के गोरेगांव में हुई है और 7 दिनों में हमने इस एलबम की शूटिंग पूरी की है. इस एल्बम से जुड़े हुए गानों को दो-दो महीनों के अंतराल पर लॉन्च किया जाएगा.

गानों में शुद्ध हिन्दी-उर्दू के शब्दों का प्रयोग
शबाब ने बताया कि इस म्यूजिक एलबम की खास बात यह है कि एक तो यह रोमांटिक म्यूजिक एलबम है. दूसरा इस म्यूजिक एलबम में आजकल के हिप हॉप और रैप के बजाय सिर्फ हिंदी और उर्दू शब्दों का इस्तेमाल कर बनाया गया है, ताकि इन भाषाओं की महत्ता को दोबारा लोगों के जीवन में पिरोया जा सके. आजकल मिक्स गानों का चलन काफी बढ़ गया है और इस वजह से लोगों को एक प्योर गाना नहीं मिल पाता. हमारा म्यूजिक एल्बम एक विशुद्ध हिंदी और उर्दू लफ्जों का संगम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details