बागपत: बड़ौत कोतवाली के भीलवाड़ा गांव में रहने वाले विजेंद्र सिंह और गुड्डू के परिवार के बीच पिछले काफी लंबे समय से रंजिश चल रही थी. खेतों में नलकूप में पानी चलाने की बात लेकर दोनों पक्षों में संघर्ष हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई. फायरिंग में विजेंद्र पक्ष के कर्मवीर की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक गंभीर रुप से घायल हो गया.
जानें पूरा मामला
बड़ौत कोतवाली के भीलवाड़ा गांव का है, जहां 2 चचेरे भाइयों की रंजिश में भाई ने ही भाई की जान ले ली.