उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

हरदोई : संदिग्ध हालात में हुई युवक की हत्या का 48 घंटे में खुलासा, जानें पूरा मामला - hardoi police

जिले के शाहाबाद इलाके में हुई मंगलवार को  युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या के मामले का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया है. जिले के एसपी ने मीडिया को बताया कि युवक की मौत अवैध संबंधों को लेकर हुई है और पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की हत्या का 48 घण्टों में हुआ खुलासा

By

Published : May 9, 2019, 5:47 PM IST

हरदोई: जिले के शाहाबाद इलाके में हुई मंगलवार को युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या के मामले से पुलिस अमले में खलबली मची हुई थी. घटनास्थल का जायजा भी पुलिस अधीक्षक और अन्य अफसरों ने लिया था. शव की शिनाख्त मौके पर ही हो गई थी, लेकिन हत्या किसने और क्यों की इसका पता नहीं चल पाया था. वहीं गुरुवार को पुलिस ने युवक की हत्या का खुलासा कर दिया. मामला आरोपी युवक की पत्नी के साथ मृतक युवक के अवैध संबंधों का था. जिसको लेकर आरोपी ने एक सोची समझी साजिश रच कर युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी.

हत्या के खुलासे की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.


जानिए क्या है पूरा मामला

  • मामला जिले के शाहाबाद थाना क्षेत्र का है.
  • पिछले मंगलवार को लगभग दोपहर ढाई बजे मृतक युवक को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके पिपरिया पुल के पास बुलाया. जहां उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी.
  • इसकी सूचना सात मई को मृतक के भाई ने शाहाबाद थाने में दी.
  • सूचना पाकर घटनास्थल पर एसपी, सीओ समेत अन्य पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. जहां पुल के पास मृतक युवक का शव मिला.
  • एसपी ने टीम गठित कर मामले का खुलासा जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए.
  • वहीं गुरुवार को 48 घंटे के अंदर पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की हत्या का खुलासा कर दिया.


पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना शाहाबाद के पिपरिया पुल के पास एक शव पड़ा है. इस पर चाकू के निशान हैं. शव की तुरंत ही पहचान कर ली गई. पुलिस ने जब मृतक के भाई से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके भाई के पास रात दस बजे किसी अज्ञात युवक का फोन आया और उनका भाई रात को वापस नहीं आया. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी. वहीं पुलिस ने 48 घंटे के अंदर वारदात का खुलासा किया है. आरोपी युवक ने मृतक युवक की हत्या कबूली है. उसने बताया कि पहले उसने युवक को पहले कॉल करके बुलाया फिर अपने साथी के साथ चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी. वहीं आरोपी का साथी फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details