लखनऊ: राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित उमरभारी गांव में बीते बुधवार को गुलाब यादव अपने पालतू जानवरों को चराने गया था. जहां पर वह आराम करने के लिए एक पेड़ की छांव में बैठ गया था. वह खेत सुरेंद्र नामक युवक का था, जिसने गुलाब की बांके से हत्या कर दी. हत्यारोपी घटना को अंजाम देकर मौके से भाग निकला, जिसको पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. पुलिस हत्यारोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.
खेत में बैठने पर एक शख्स की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में खेत में बैठने पर एक शख्स की हत्या कर दी गई. पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें:बीजेपी का मिशन 2022 : योगी की नैया पार लगाएंगे 'शाह'
मड़ियांव इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उमरभारी गांव में निवास कर रहे गुलाब की हत्या कर सुरेंद्र नामक युवक फरार हो गया था. इस मामले में मृतक के परिजनों ने हत्यारोपी व उसके भाइयों को नामजद किया था. पुलिस गिरफ्तारी के लिए लगातर दबिश देने में जुटी थी. उसके न मिलने पर कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी. इसके बाद हत्यारोपी की लोकेशन पुलिस को प्राप्त हुई, तभी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी सुरेंद्र नामक युवक को गिरफ्तार किया.
मड़ियांव इलाके का गुलाब यादव खेती किसानी का काम करता था. उसके घर में पालतू जानवर थे. उनको चराने के लिए खेत की ओर अक्सर ले जाया करता था. रोजाना की तरह बीते बुधवार को भी अपने घर के पालतू जानवरों को चराने के लिए खेत की ओर ले गया था, लेकिन तेज धूप होने की वजह से गुलाब एक पेड़ की छांव में बैठकर आराम कर रहा था. सुरेंद्र ने देखा कि उसके खेत में गुलाब बैठा हुआ है और तभी वह आग बबूला होकर राइफल और बांका लेकर पहुंच गया. जब तक गुलाब कुछ समझ पाता उससे पहले ही उसने सिर पर बांके से हमला करके उसकी हत्या कर दी और मौके से भाग निकला.