कानपुर: कल्यानपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चारों ओर घेराबंदी कर हत्या के मामले में फरार आरोपी को धर दबोचा है. पुलिस ने बताया कि बीते करीब एक माह पूर्व कल्यानपुर मकड़ी खेड़ा के पास पैसे के विवाद में आरोपी ने बैट से पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दी थी. घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था, जिसे मुखबिर की सूचना पर पकड़ लिया गया है.
कानपुर: पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, हत्या के आरोपी को धर दबोचा
कल्यानपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर एक माह से हत्या के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दोनों के बीच कई दिनों से 17 लाख रुपये का विवाद चल रहा था. कई बार मांगने के बाद भी भूपाल सिंह ने पैसे देने से मना कर दिया. इसके बाद दोनों ने एक साथ बैठकर शराब पी और शराब पिने के बाद दोनों के बीच विवाद हो गया. फिर अजीत ने ताबड़तोड़ बैट से उसपर अनगिनत वार कर दिया इससे भूपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था, जिसकी तलाश में कल्यानपुर पुलिस जुटी हुई थी. रविवार को मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी दलहन क्रोसिंग के पास खड़ा है फिर पुलिस ने चारों ओर घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा.