उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

प्रतिबंधित पॉलिथीन के व्यापार पर नगर निगम की कार्रवाई, वसूला 2 लाख से अधिक का जुर्माना

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंदगी और प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान चलाया गया. इस दौरान प्रवर्तन दल की टीम ने प्रतिबंधित प्लास्टिक बेच रहे कारोबारियों पर कार्रवाई की. प्रवर्तन दल की टीम ने शहर में अभियान चलाते हुए कुल 2,42,500 रूपए का जुर्माना वसूल किया.

प्रतिबंधित प्लास्टिक पर हुई कार्रवाई.
प्रतिबंधित प्लास्टिक पर हुई कार्रवाई.

By

Published : Oct 4, 2020, 4:16 AM IST

वाराणसी: नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गंदगी और प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान चलाया गया. इस दौरान प्रवर्तन दल की टीम ने प्रतिबंधित प्लास्टिक बेच रहे कारोबारियों पर की बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लाख से अधिक का जुर्माना वसूला. बता दें कि नगर आयुक्त गौरांग राठी के निर्देश पर वाराणसी शहर में लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

इसी अभियान के क्रम में नगर निगम के प्रवर्तन दल और एंटी पॉल्यूशन की टीम ने रामनगर स्थित एएस लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट में छापामारी कर बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित पॉलिथीन के कई कैरी बैग बरामद किए. टीम ने एंटी पॉल्यूशन के साथ मिलकर रामनगर स्थित ट्रांसपोर्ट के चार गोदामों पर छापेमारी करके 300 बोरे प्रतिबंधित प्लास्टिक के थैले जब्त किए गए. वहीं कारोबारियों से एक लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया.

एंटी पॉल्यूशन की टीम ने दुकानदारों द्वारा प्रतिबंधित पॉलिथीन का इस्तेमाल करने पर 2500 रुपए का जुर्माना लगाया. प्लास्टिक डिस्ट्रीब्यूटर के पास से प्रतिबंधित प्लास्टिक के थैले जब्त करते हुए 10 हजार रूपए का जुर्माना वसूला गया और दोबारा प्रतिबंधित प्लास्टिक का व्यवसाय न करने की हिदायत देते हुए छोड़ा गया.

उपरोक्त डिस्ट्रीब्यूटर के निशानदेही पर प्रवर्तन दल की टीम ने बजरडीहां क्षेत्र में एक प्लास्टिक व्यापारी की दुकान पर छापेमारी के दौरान लगभग 10 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक के थैले और कुछ थर्मोकोल के प्लेट, ग्लास जब्त करते हुए 25 हजार रूपए जुर्माना वसूल किया गया. टीम ने भूल्लनपुर के प्लास्टिक व्यापारी सत्यम गुप्ता के पास से एक टाटा मैजिक प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त किया. वाहन मालिक को बुलाने के बावजूद न आने पर मैजिक सील करते हुए नगर निगम परिसर में खड़ा कर दिया गया. इस प्रकार प्रवर्तन दल की टीम ने शहर में अभियान चलाते हुए कुल 2,42,500 रूपए का जुर्माना वसूल किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details