उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

अलीगढ़: नगर निगम ने अरबों रुपये की जमीन को कराया खाली

अतिक्रमण अभियान के चलते सोमवार को अलीगढ़ जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों ने गूलर रोड पर करोड़ों रुपये की जमीन को खाली करा दिया. इस जमीन को शहर के बड़े उद्योगपतियों ने बैनामा करके लोगों को बेच दिया था.

अलीगढ़ एसएसपी.

By

Published : Jun 25, 2019, 12:03 AM IST

Updated : Jun 25, 2019, 12:16 PM IST

अलीगढ़:जिले में चलाए जा रहे अतिक्रमण मुक्त अभियान के चलते नगर निगम ने बेश कीमती अरबों रुपये की जमीन को खाली कराया. पुलिस प्रशासन और नगर निगम के आला अफसरों की मदद से शहर में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया. नगर निगम ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने के मामले में शहर के 10 बड़े उद्योगपतियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

अलीगढ़ एसएसपी ने मामले की दी जानकारी.
  • शहर के पॉश एरिया गूलर रोड पर अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया.
  • इस अभियान में बेश कीमती अरबों रुपये की जमीन को खाली कराया गया.
  • इस जमीन को शहर के बड़े उद्योगपतियों ने बैनामा करके लोगों को बेच दिया था.

अतिक्रमण अभियान के चलते सोमवार को जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी गूलर रोड पर पहुंचे और करोड़ों रुपये की जमीन को नगर निगम के अधिकारियों ने खाली करा दिया. साथ ही नगर निगम ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करके बैठे बड़े उद्योगपतियों को चिह्नित कर सरकारी भूमि को छल से कब्जा करने, अवैध धन अर्जित करने और फर्जी अभिलेख तैयार कर दूसरों को बेचने के संबंध में 10 लोगों के खिलाफ थाना बन्नादेवी में मामला पंजीकृत कराया गया है.

ईओ साहब की तरफ से 10 मुकदमों के लिए 10 तहरीर प्राप्त हुई थी. उसमें 10 मुकदमे हम लोगों ने लिखवाए हैं. यह मुकदमे विभिन्न व्यक्तियों के खिलाफ हैं. जिन्होंने अतिक्रमण कर रखा था. थाना बन्नादेवी के अंतर्गत यह मुकदमा पंजीकृत हुआ है. आज हमसे फोर्स मांगी गई थी कि नगर निगम द्वारा अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में पीएसी की फोर्स और लगभग दो से तीन थानों की फोर्स और सीओ साहब को वहां पर नगर निगम के EO साहब के साथ अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाने भेजा गया था.
-आकाश कुलहरि, एसएसपी

Last Updated : Jun 25, 2019, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details