बरेली: पोर्टेबल शॉप के आवंटन के मामले में पार्षदों और नगर आयुक्त के बीच चल रही तनातनी ने तूल पकड़ लिया है. नगर आयुक्त के पार्षद विनोद सैनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने से नाराज पार्षद निगम में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. पार्षदों ने मुकदमा वापस न लेने तक धरना जारी रखने की बात कही है. दरअसल पार्षदों ने नगर आयुक्त पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.
क्या है पूरा मामला
- हाल ही में पोर्टेबल दुकानों के आंवटन में हुए भ्रष्टाचार को लेकर प्रशासन ने जांच की थी.
- जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.
- इसके बाद व्यापारी नेता और पार्षद विनोद सैनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी.
- निगम के सभी पार्षद इस कार्रवाई को गलत बता रहे हैं. पार्षदों ने नगर आयुक्त सैमुअल पॉल से मुकदमा वापस लेने की मांग की थी.
- इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि वह चोरों का साथ नहीं देंगे और एफआईआर वापस नहीं ली जाएगी.
- तभी से सभी पार्षद उनके विरोध में उतर आए और अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए.