मुलायम सिंह यादव की बिगड़ी तबीयत, मेदांता अस्पताल में भर्ती - medanata hospital
मुलायम सिंह यादव की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है. उन्हें चेकअप के लिए गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया है. फिलहाल उन्हें ऑब्जरवेशन रूम में रखा गया है. हालांकि उनकी हालत अभी स्थिर बनी हुई है.
लखनऊ:मुलायम सिंह यादव की तबीयत एक बार फिर नासाज हो गई है. दरअसल कुछ दिनों पहले भी उन्हें शुगर लेवल बढ़ने की शिकायत के चलते भर्ती कराया गया था. बता दें कि शुक्रवार को ही मुलायम सिंह यादव को राजधानी लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई की इमरजेंसी 2 में भर्ती कराया गया था. मुलायम सिंह का पिछले काफी दिनों से शुगर लेवल तथा ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ है. वहीं खराब तबीयत के चलते मुलायम सिंह लोकसभा में शपथ लेने व्हीलचेयर पर गए थे और तय समय से पहले शपथ ली थी, इस दौरान उनके साथ अखिलेश यादव भी वहां मौजूद थे.