उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज हुए मुलायम सिंह यादव, मंगलवार को हो सकता है ऑपरेशन - mulayam singh yadav admitted

मुलायम सिंह यादव को यूरिन में रुकावट की शिकायत के बाद गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.

मुलायम सिंह यादव.

By

Published : Jun 24, 2019, 11:02 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव को यूरिन में रुकावट की शिकायत के बाद गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. माना जा रहा है कि मंगलवार को मुलायम सिंह यादव का ऑपरेशन होगा.

उपचार के बाद डिस्चार्ज हुए मुलायम सिंह यादव.

6 बजे हुए डिस्चार्ज
गाजियाबाद के कौशांबी स्थित यशोदा अस्पताल में दिन के समय समाजवादी पार्टी के नेताओं का डेरा लगना शुरू हो गया था. खबर मिली कि मुलायम सिंह यादव को यहां पर भर्ती कराया गया है. हालांकि शाम करीब 6 बजे मुलायम सिंह यादव को डिस्चार्ज कर दिया गया.

यशोदा अस्पताल के डॉ. सुनील नागर का कहना है कि मुलायम सिंह यादव के प्राथमिक टेस्ट किए गए हैं और कुछ उपचार के बाद उन्हें घर के लिए रवाना कर दिया गया है. उनके मुताबिक मंगलवार को मुलायम सिंह यादव का सिस्टोंथेरेपी लेजर ऑपरेशन होगा.

हालांकि, यह जानकारी पूरी तरह से साफ नहीं की गई है कि क्या मंगलवार को भी वापस उन्हें इसी अस्पताल में लाया जाएगा या यशोदा अस्पताल के किसी अन्य अस्पताल में उनका ऑपरेशन होगा. माना जा रहा है कि कल भी कौशांबी के इसी अस्पताल में मुलायम सिंह यादव को वापस लाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details