उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

वाराणसी: सूक्ष्म एवं लघु उद्योग को बचाने की कवायद में जुटा एमएसएमई - msme gets three lakh crore

लॉकडाउन के बीच वाराणसी में एमएसएमई ने 'स्टेट चैंपियन कंट्रोल रूम' बनाया है. इस कंट्रोल रूम को स्थापित करने का उद्देश्य है कि लोग एमएसएमई से जुड़ कर अपने उद्योगों को सुचारू रूप से चला सकें.

varanasi news
वाराणसी में बना 'स्टेट चैंपियन कंट्रोल रूम'.

By

Published : Jun 6, 2020, 4:56 PM IST

वाराणसी: लॉकडाउन-5 के दौरान वाराणसी में एमएसएमई ने 'स्टेट चैंपियन कंट्रोल रूम' स्थापित किया है. इस कंट्रोल रूम को स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य है कि लोग एमएसएमई से जुड़कर लॉकडाउन या उसके बाद अपने उद्योगों को बढ़ावा दे सकें. यहां छोटे एवं लघु उद्योग करने के इच्छुक लोग इस कंट्रोल रूम से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

सूक्ष्म एवं लघु उद्योग को बढ़ावा के लिए बनी कई योजनाएं

कोरोना संकट काल में भारत सरकार ने एमएसएमई के जरिए सूक्ष्म एवं लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं तैयार की हैं. लिहाजा लोगों को योजना के बार में सही जानकारी देने के लिए वाराणसी में ‘स्टेट चैंपियन कंट्रोल रूम' स्थापित किया गया है. एमएसएमई के उपनिदेशक वीके वर्मा का कहना है कि यह कंट्रोल रूम उन उद्यमियों के लिए बेहद फायदेमंद होगा, जो लॉकडाउन के बाद अपने उद्योगों बढ़ाना चाहते हैं. उनका कहना है कि फिलहाल हजारों की संख्या में लोगों ने एमएसएमई से विभिन्न सुविधाओं के बारे में पूछा है, जिसकी जानकारी कंट्रोल रूम से उन्हें दी जा रही है.

एमएसएमई ने हजारों उद्योगों को बढ़ावा दिया है और लाखों लोग इन उद्योगों से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं. सूक्ष्म एवं लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए लगभग तीन लाख करोड़ रुपये एमएसएमई को प्रधानमंत्री ने दिया है. इसके चलते एमएसएमई नए और पुराने उद्यमियों को लाभ देने का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details