आजमगढ़ : नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. वह एक-दूसरे पर कटाक्ष करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. ताजा मामला आजमगढ़ से सामने आया है, जहां बदायूं से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के ट्रेलर वाले बयान पर कहा कि इसका मतलब है कि वह देश के संविधान को बदलना चाहते हैं, लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं और राजतंत्र को लाना चाहते हैं, लेकिन गठबंधन उनके मंसूबों को पूरा नहीं होने देगा.
जानिए! नितिन गडकरी के ट्रेलर वाले बयान पर धर्मेंद्र यादव की प्रतिक्रिया - धर्मेंद्र यादव
बदायूं से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के ट्रेलर वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इसका आशय है कि वह देश के संविधान को बदलना चाहते हैं.
मीडिया से बातचीत करते सपा सांसद धर्मेंद्र यादव.
जानें पूरा मामला
- बदायूं से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आजमगढ़ पहुंचे.
- उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के ट्रेलर वाले बयान को लेकर कहा कि गडकरी ने अपनी बातों में बता दिया कि वह देश के संविधान को बदलना चाहते हैं, लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं और राजतंत्र को लाना चाहते हैं.
- सपा सांसद ने यह भी कहा कि जो लोग यह दावा कर रहे हैं कि भाजपा 74 से अधिक सीटें जीतेगी, वह लोग 23 मई के बाद कहीं दिखेंगे नहीं.
- उन्होंने कहा कि गठबंधन प्रदेश की अधिकतर सीटों पर जीत दर्ज कर रहा है.
- उन्होंने यह भी कहा कि आजमगढ़ में निरहुआ की जमानत जब्त होगी, साथ ही प्रदेश के कई सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की जमानत भी जब्त हो जाएगी.