उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

यूपी में महागठबंधन के सामने धराशायी होगी बीजेपी, बोले सांसद

यूपी के बदायूं से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस बार महागठबंधन के सामने बीजेपी टिक नहीं पाएगी.

mp

By

Published : Mar 28, 2019, 11:12 AM IST

बदायूं: सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने ईटीवी से खास बातचीत कर विकास के पैमाने पर चर्चा की. उन्होंने 2014 में बीजेपी के अच्छे दिन वाले नारे पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने वादों पर कभी नहीं टिकती है. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी ने रोजगार का वादा किया था वो भी वादा नहीं पूरा कर पाई है.

सांसद धर्मेंद्र यादव के खिलाफ बीजेपी से स्वामी प्रसाद मौर्या की बेटी संघमित्रा मौर्या मैदान में है और कांग्रेस से सलीम शेरवानी अपना दम दिखाएंगे. सलीम शेरवानी बदायूं से 5 बार सांसद रह चुके हैं. धर्मेंद्र यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि वह ऐसा विकास करना चाहते हैं कि बदायूं के लोगों को कहीं बाहर न जाना पड़े और रोजगार बदायूं में ही हो और बाहर के जिले के लोग बदायूं में रोजगार के लिए आएं.

सपा सांसद धर्मेंद्र यादव.

धर्मेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी यूपी में महागठबंधन के सामने धराशायी होने वाली है. 2014 में मोदी जी की आंधी थी इसलिए सरकार बन गई लेकिन अब जनता जान चुकी है और यूपी में बीजेपी की हार तय है. महागठबंधन यूपी से बीजेपी की हार की शुरुआत होगी. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला कि 15 लाख का वादा किया था वह कहां है रोजगार का वादा कहां है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details