गोरखपुरः श्रीलंका सीरियल बम धमाके में मृतक लोगों के लिए ईसाई समाज ने की प्रार्थना - गोरखपुर न्यूज
श्रीलंका में सीरियल बम धमाकों ने तबाही मचा दी है. तीन चर्च समेत 6 अलग-अलग जगह हुए इन बम धमाकों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, और यह दर्दनाक आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अब जानकारी सामने आई है कि दो चर्चों के अंदर आत्मघाती बम धमाका किया गया है. मृतकों की आत्मा की शान्ति को लोकर आज गोरखपुर में ईसाई समाज के लोगों ने की प्रार्थना सभा का आयोजन किया.
गोरखपुर:श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में रविवार को 8 सीरियल बम धमाकों में सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गवा दी. वहीं सैकड़ों लोग घायल भी हुए. जिस वक्त विस्फोट हुआ उस वक्त ईसाई समुदाय के लोगों द्वारा चर्च में ईश्वर की प्रार्थना चल रही थी. जिसमें ईसाई धर्म के अनुयायियों कि मौतें हुई. उनकी आत्मा की शांति और घायलों को जल्दी स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिए आज गोरखपुर में शास्त्री चौक स्थित क्राइस्टचर्च में ईसाई समाज के लोगों ने प्रार्थना सभा की और मृत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर कैंडल जलाया.