उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

4 साल के बेटे के सामने मां को जिंदा जलाया, मासूम ने सुनाई दस्तां - crime in basti

बस्ती जिले में हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक 4 साल के बच्चे के सामने उसकी मां को जिंदा जलाकर मार दिया गया. अब यह मासूम कातिलों को सजा दिलाने के लिए पुलिस अधिकारियों के चक्कर काटने को मजबूर है.

महिला को जिंदा जलाया

By

Published : Jun 23, 2019, 2:28 PM IST

बस्ती: सोनहा थाना क्षेत्र के बसडीला गांव में कुसुम नाम की एक महिला को जिंदा फूंक दिया गया. यह घटना उसके 4 साल के बेटे और 6 साल की बेटी के सामने घटी. वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने में कई दिनों का वक्त लगा दिया.

आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा.

कुसुम की हत्या 25 मई को हुई थी. आरोप है कि एसओ ने पीड़ित परिवार को 23 दिन दौड़ाने के बाद सोनहा थाने में 18 जून को 3 आरोपी कांति, वीरेंद्र चौहान और झिंकनी के खिलाफ धारा 302 और 120बी के तहत मुकदमा दर्ज किया.


मासूम ने चाचा-चाची पर लगाए आरोप-

  • उसकी मां से चाचा और चाची का विवाद हो गया.
  • चाचा-चाची ने मां को घर की छत पर ले जाकर मिट्टी का तेल डालकर जला दिया.
  • जब बच्चे ने विरोध किया तो उसके साथ भी ऐसा करने की धमकी दी.

विवाद सिर्फ इतना था कि जिस जगह कुसुम खाना बना रही थी उस जगह कांति और वीरेंद्र चप्पल पहनकर चले गए, फिर क्या था धीरे धीरे बात बढ़ती गयी और उस विवाद का अंजाम इतना भनायक होगा यह किसी ने सोचा नहीं था.

वहीं मृतका की बेटी ने बताया कि उसकी तरह तरह से प्रताड़ित किया जाता था. छोटी छोटी बात पर मां को मारा पीटा जाता था. पिता मुंबई में रहते हैं और घटना की जानकारी होने पर आए, मगर वो भी मां के कातिलों का ही साथ दे रहे हैं.

वहीं एएसपी पंकज पांडेय ने इस केस को लेकर बताया कि विवेचना की जा रही है. आरोपी जल्द सलाखों के पीछे होंगे. पुलिस अभी साक्ष्य इकट्ठा कर रही है. मृतका के बेटे का भी बयान दर्ज किया गया है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details