उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

महराजगंजः मां-बेटी ने कलेक्ट्रेट में  किया आत्मदाह का प्रयास - महराजगंज समाचार

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में दबंगों से परेशान मां-बेटी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह की कोशिश की. मामले की जानकारी मिलने के बाद एडीएम ने पुलिस को न्याय संगत कार्रवाई के लिए निर्देश दिया.

कलेक्ट्रेट ऑफिस महराजगंज.
कलेक्ट्रेट ऑफिस महराजगंज.

By

Published : May 30, 2020, 6:26 AM IST

Updated : May 30, 2020, 11:50 AM IST

महराजगंजःन्याय नहीं मिलने से परेशान मां-बेटी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रट परिसर में आत्मदाह की कोशिश की. जिसके बाद पूरे कलेक्ट्रट परिसर में हंगामा मच गया. हालांकि, कलेक्ट्रेट परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से दोनों महिलाओं को पकड़कर आत्मदाह करने से रोक लिया.

पुश्तैनी जमीन पर दबंगों का कब्जा
बताया जा रहा है कि, जिले के कोठीभार थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव की ललिता देवी ने बताया कि, उसकी पुश्तैनी जमीन पर कुछ दबंग लोग अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य कर रहे हैं, जिसकी शिकायत उन्होंने कोठीभार थाने में की, लेकिन कई बार थाने के चक्कर लगाने के बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिला.

शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंची मां-बेटी ने साथ आए एक युवक से पेट्रोल लाने के लिए कहा. इस बात को सुनकर कलेक्ट्रेट में मौजूद पुलिसकर्मी मां-बेटी को पकड़कर एडीएम के पास ले गए. जहां एडीएम कुंज बिहारी अग्रवाल ने पीड़ित महिला की बात सुनने के बाद कोठीभार थाने की पुलिस को न्याय संगत कार्रवाई के लिए निर्देश दिया.

Last Updated : May 30, 2020, 11:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details