हमीरपुर: जिले में बारिश के मौसम को देखते हुए मौरंग के डंप का कार्य इन दिनों जोरों पर चल रहा है. बुधवार को जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी कुरारा क्षेत्र में डंप का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कंडोर में मानकों के विपरीत की जा रही मौरंग डंप को सीज करने के साथ ही पट्टाधारक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.
कुरारा विकासखंड के कंडौर गांव में मौरंग डंप का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी को मौके के मुआयने में पता चला कि पट्टाधारक द्वारा अवैध रूप से मौरंग की डंपिग की जा रही है. वहीं पता चला कि बिना वजन कराए ही ट्रक और ट्रैक्टरों से मनमाने ढंग से एमएम-11 और रॉयल्टी बनाकर ओवरलोडिंग कर राजस्व को भारी क्षति पहुंचाई जा रही है.
हमीरपुर: मानकों के खिलाफ मौरंग डंपिंग, FIR दर्ज - मौरंग की डंपिंग
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में मानकों के खिलाफ मौरंग की डंपिंग का कार्य किया जा रहा था, जिस पर जिलाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए डंपिंग फर्म को सीज कर दिया है. साथ ही संबंधित पट्टाधारक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.
ट्रकों और ट्रैक्टरों की लोडिंग खनन स्थल से काफी दूर की जा रही थी. इसके अलावा जिलाधिकारी को लोडिंग स्थल पर 360 डिग्री एंगल का कैमरे भी नहीं मिले और किसी भी वाहन की लोडिंग के समय की फोटो आदि नहीं दिखाई जा सकी, जिस पर डीएम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए डंप की गई मौरंग को सीज करने और संबंधित पट्टाधारक की ओटीपी बंद करने और एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए.
जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि मौके पर मिले पांच ओवरलोड ट्रैक्टर पर भी कार्रवाई की गई है. खनिज अधिकारी और उपजिलाधिकारी सदर को पैमाइश कराने के बाद जुर्माना लगाने के साथ ही अन्य कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.