उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

हमीरपुर: कंटेनमेंट जोनों की हो रही ड्रोन से निगरानी - कोरोना वायरस खबर

यूपी के हमीरपुर के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के तकिया और हुसैनगंज मोहल्लों को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया है. इसके बाद इन कंटेनमेंट जोन की ड्रोन से निगरानी की जा रही है.

etv  bharat
कंटेनमेंट जोनों की हो रही ड्रोन से निगरानी

By

Published : Jun 4, 2020, 6:26 PM IST

हमीरपुर: जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के तकिया और हुसैनगंज मोहल्लों में कोरोना के मरीज सामने आने के बाद पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया है. गुरुवार को ड्रोन से कंटेनमेंट जोन की निगरानी की गई. वहीं चिकित्सा विभाग के स्वास्थ्यकर्मियों ने कोरोना मरीजों के परिजनों और उनके संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं. जायजा लेने कंटेनमेंट जोन पहुंचे सीएमओ डॉ. राजकुमार सचानने कोरोना पीड़ितों के परिजनों सहित आसपास के लोगों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेकर उन्हें होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी है.

जानकारी के मुताबिक तकिया मोहाल निवासी एक सिपाही को सोमवार को कोरोना पाॅजिटिव पाया गया था. इसके बाद बुधवार को कस्बे के ही हुसैनगंज मोहल्ला निवासी पीएससी का जवान कोरोना पाॅजिटिव मिला. जिसके बाद दोनों इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर इन्हें सील कर दिया गया. इसके बाद कंटेनमेंट जोन की ड्रोन से निगरानी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-Lockdown Effect: हमीरपुर में औने-पौने दाम पर सब्जी बेचने को मजबूर हैं किसान

गुरुवार को सीएमओ डॉ. राजकुमार सचान इन कंटेनमेंट क्षेत्रों में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोरोना पीड़ितों के परिजनों से मिले और उन्हें पूरी तरह से होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी है. डॉ. सचान ने बताया कि हुसैनगंज निवासी कोरोना पीड़ित का पांच भाइयों का परिवार एक साथ रहता है. पूरे परिवार में कुल 27 लोग हैं, जिनकी सैम्पलिंग कर जांच के लिए भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details