हमीरपुर: जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के तकिया और हुसैनगंज मोहल्लों में कोरोना के मरीज सामने आने के बाद पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया है. गुरुवार को ड्रोन से कंटेनमेंट जोन की निगरानी की गई. वहीं चिकित्सा विभाग के स्वास्थ्यकर्मियों ने कोरोना मरीजों के परिजनों और उनके संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं. जायजा लेने कंटेनमेंट जोन पहुंचे सीएमओ डॉ. राजकुमार सचानने कोरोना पीड़ितों के परिजनों सहित आसपास के लोगों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेकर उन्हें होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी है.
जानकारी के मुताबिक तकिया मोहाल निवासी एक सिपाही को सोमवार को कोरोना पाॅजिटिव पाया गया था. इसके बाद बुधवार को कस्बे के ही हुसैनगंज मोहल्ला निवासी पीएससी का जवान कोरोना पाॅजिटिव मिला. जिसके बाद दोनों इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर इन्हें सील कर दिया गया. इसके बाद कंटेनमेंट जोन की ड्रोन से निगरानी की जा रही है.