उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

अमेठी: सम्मान निधि योजना का पैसा किसान के खाते में आते ही हो गया वापस

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की सहायता प्रदान की जा रही है. यह राशि उन्हें 2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दी जानी है. पैसा सीधे किसानों के बैंक खाते में दिया जा रहा है. इसी योजना के तहत अमेठी के किसान के खाते में 2 हजार रुपए आए, लेकिन पैसा उसी दिन खाते से गायब हो गया.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

By

Published : Mar 16, 2019, 11:56 AM IST

अमेठी: बहादुरपुर स्थित मवई गांव के किसान राजेश और रामसेवक के बैंक खाते में 24 फरवरी के दिन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत दो हजार रुपये पहुंचे और उसी दिन वापस हो गए. जब वे अपनी पासबुक को अपडेट करने बैंक पहुंचे तब उन्हें इस बात की जानकारी हुई.

जहां से आया था पैसा उसी विभाग में हुआ वापस.

बैंक के शाखा प्रबंधक ने उन्हें बताया कि आपका पैसा जिस विभाग से आया था उसी विभाग को वापस चला गया है. बता दें कि कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी के अमेठी दौरे के दौरान 25 किसानों को सीधे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना दी थी. वहीं इस योजना के तहत अमेठी के तीन लाख अस्सी हजार किसान सीधे लाभान्वित होंने को बात भी कही थी, लेकिन किसानों के खाते में दो हजार रुपए आये और आते ही वापस भी हो गए.

किसान राजेश का कहना है कि 24 तारीख को पैसा खाते में आया था. बैंक गया पासबुक में पैसा चढ़वाने तो पता चला कि पैसा जहां से आया था वहीं चला गया है. बैंक मैनेजर के पास गए तो उन्होंने कहा कि जिस विभाग से आया था उसी विभाग को पैसा चला गया. वहीं यूको बैंक के शाखा प्रबंधक का कहना है कि चार-पांच किसान हमारे पास आए थे. उनका खाता देखा तो पैसा उसी तारीख में आया और उसी तारीख में चला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details