गोंडा:जिले में एक शर्मनाक मामला सामने आया है. एक नाबालिग लड़की ने मनचले युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है.पीड़ित नाबालिग लड़की का आरोप है कि वह शौच के लिए गई हुई थी तभी उसके गांव के ही एक मनचले युवक ने गन्ने के खेत में ले जा कर उसके साथ बलात्कार किया. पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अभियुक्त की तलाश कर रही है.
आरोप के मुताबिक गोण्डा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की से गांव के ही एक मनचले ने दुष्कर्म किया. बता दें कि नाबालिग लड़की अपने घर से सुबह शौच के लिए गई हुई थी, जहां घात लगाए गांव के ही मनचले युवक ने लड़की को गन्ने के खेत में ले जाकर उसके साथ वारदात को अंजाम दिया. मनचले के चंगुल से छूटकर लड़की ने रोते बिलखते अपने पिता के पास पहुंच कर अपनी आपबीती सुनाई.