उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बदायूं: तीन महिला कांस्टेबल का आरोप, थानाध्यक्ष करते हैं गंदी बात - women constables in badaun

बदायूं के कादरचौक थाने की 3 महिला कांस्टेबल का वीडियो वायरल हुआ है. इसमें वो थाना प्रभारी हरिभान पर गंभीर आरोप लगा रही हैं. महिला कांस्टेबल का कहना है कि थाना प्रभारी मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है.

मामले की जानकारी देते एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी.

By

Published : May 24, 2019, 3:05 PM IST

बदायूं: जिले से 3 महिला कांस्टेबल का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है. इसमें तीनों महिला कांस्टेबल थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगा रही हैं. महिला कांस्टेबल का यहां तक कहना है कि थाना प्रभारी उनसे गंदे काम करने के लिए कहता है, जब मैं उसकी बात नहीं मानती तो मुझे प्रताड़ित किया जाता है. वहीं एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

मामले की जानकारी देते एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी.

क्या है पूरा मामला

  • जिले के कादरचौक थाना से जुड़ा है पूरा मामला.
  • महिला कांस्टेबल ने थाना प्रभारी पर अवैध संबंध बनाने का लगाया आरोप.
  • थाना प्रभारी मुझे मानसिक रूप से परेशान करता है.
  • मुझे एसएसपी से मिलने से रोका गया.
  • एसएसपी से न मिल पाने के बाद वीडियो वायरल किया.
  • वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने मामले का लिया संज्ञान.
  • वीडियो वायरल करने को बताया अनुशासनहीनता.
  • जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कड़ी कार्रवाई होगी.

मामला बदायूं जिले के कादरचौक थाना से जुड़ा हुआ है. थाने की 3 महिला कांस्टेबल ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करके हड़कंप मचा दिया है. वायरल वीडियो में महिला कांस्टेबल अपने ऊपर थाने के एसओ हरिभान सिंह पर गंभीर आरोप लगा रहीं हैं. उनका कहना है कि थाना प्रभारी उनसे अवैध संबध बनाने के लिए कहता है. उनके साथ अत्याचार करता है. महिला कांस्टेबल का आरोप है कि उन्होंने एसएसपी से मिलने की कोशिश की लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया.

एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी इस पूरे मामले को अनुशासनहीनता मानते हुए सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कही है. उनका कहना है कि तीनों महिला कांस्टेबल मेरे पास आई थीं और मुझे बताया था कि एक अन्य महिला कांस्टेबल जब से घर से आई है डिप्रेशन में है और रोए जा रही है. वजह नहीं बता रही थी. मैंने तत्काल थाना प्रभारी से जानकारी मांगी है.

उन्होंने बताया कि महिला कांस्टेबल का अपने ही गांव के एक युवक से प्रेम संबंध था. जिसके बाद वह डिप्रेशन में रहने लगी और उसने सुसाइड करने की कोशिश भी की. महिला कांस्टेबल के घर वालों से बात हुई और वह उसे लेने आ गए. एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी का कहना है कि पूरे मामले में कोई एक्शन लेते उसके पहले ही महिला कांस्टेबलों ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर वायरल कर दिया और यह घोर अनुशासनहीनता है. एसएसपी का कहना जांच में जो भी सामने आएगा उसके आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details