उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

पाक पहले आतंक के आकाओं को सौंपे फिर क्रिकेट पर करे बात : मंत्री मोहसिन रजा - up news

पाक पीएम इमरान खान पर मोहसिन रजा जमकर बरसे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पहले अपने देश में बैठे हुए आतंकियों को भारत को सौंपे फिर क्रिकेट की बात करे.

पाक पीएम पर बरसे मोहसिन रजा.

By

Published : Feb 22, 2019, 9:04 AM IST

लखनऊ :हज एवं मुस्लिम वक्फ राज्यमंत्री मोहसिन रज़ा ने पाकिस्तान और आंतकवाद के खिलाफ जमकर हमला बोला. उन्होंने पाक पीएम इमरान खान पर हमला बोलते हुए कहा कि वे पहले अपने देश में बैठे हुए आतंकियों को भारत को सौंपे फिर क्रिकेट की बात करे.

पाक पीएम पर बरसे मोहसिन रजा.

दरअसल, पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने जिस तरह से पुलवामा हमले को पाकिस्तानी कनेक्शन के आरोपों को बेबुनियाद बताया. और भारत से एक बार फिर सबूत मांगे. इस दौरान इमरान ने भारत को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की.वहीं इमारान खान के बयान के बाद से लोगों की नाराज़गी बढ़ती दिखाई दे रही है.

इसी को लेकर यूपी सरकार में मुस्लिम मंत्री मोहसिन रज़ा ने अपने बयान में पाकिस्तान देश को कई नसीहत दी. उन्होंने कहा कि देश के जवानों की शहादत के बाद पाकिस्तान देश क्रिकेट खेलने की बात न कहे. मोहसिन ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अपने बयान में एक बार भी भारत के शहीद हुए जवानों के प्रति संवेदना नहीं व्यक्त की बल्कि प्रधानमंत्री अपना बचाव करते हुए भारत से सबूत मांगते रहे. मंत्री मोहसिन रज़ा ने पाकिस्तान पीएम से मांग किया कि अगर खेल भावना दिखानी है तो पहले पाकिस्तान में बैठे आतंक के आकाओं को भारत को सौंप दे फिर क्रिकेट की बात करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details