लखनऊ: पीएम मोदी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक खत्म हो चुकी है. इस बैठक में पीएम मोदी ने सबसे बड़ा फैसला लेते हुए शहीद के बच्चों को मिलने वाली छात्रवृति की राशि बढ़ाने का फैसला लिया है. कैबिनेट में निर्णय लिया गया है कि 17 जून से संसद का नया सत्र शुरू होगा. इसमें बजट पेश होगा. उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी आने वाले दिनों में कैबिनेट समितियों जैसे सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति, संसदीय मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति और राजनीतिक मामलों की मंत्रिमडलीय समिति पर भी निर्णय लेंगे. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, हमारी सरकार का पहला फैसला भारत की रक्षा करने वालों को समर्पित है. पहले फैसले में राष्ट्रीय रक्षा कोष के तहत प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना में बदलाव करते हुए पीएम मोदी ने आतंकी, माओवादी हमलों में शहीद जवानों के बच्चों की छात्रवृति बढ़ाने का फैसला लिया है.
मोदी कैबिनेट की पहली बैठक में लिया गया बड़ा फैसला - राजनाथ सिंह पहुंचे
![मोदी कैबिनेट की पहली बैठक में लिया गया बड़ा फैसला](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3435398-925-3435398-1559312326841.jpg)
पीएम मोदी की पहली कैबिनेट मीटिंग.
2019-05-31 17:29:39
पीएम मोदी पहली कैबिनेट संपन्न हो चुकी है, जिसमें सभी केंद्रीय मंत्रियों ने भाग लिया. पहली कैबिनेट मीटिंग में सबसे पहला और बड़ा फैसला लेते हुए सरकार ने शहीद के बच्चों की छात्रवृति की राशि को बढ़ाया गया, इस दौरान उपस्थित सभी मंत्रियों ने इसका स्वागत किया.
Last Updated : May 31, 2019, 8:04 PM IST