उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

36 दिन से नहीं खाया है खाना, मोदी नहीं बने पीएम तो छोड़ देगा चाय बेचना - modi fan

जिले में एक चाय बेचने वाले ने मोदी की जीत के लिए अन्न त्याग दिया है. साथ ही मोदी के न जीतने पर चाय बेचने के काम को छोड़ने की भी बात कही है.

मोदी फैन सुरेन्द्र.

By

Published : May 8, 2019, 11:41 PM IST

मुजफ्फरनगर : मोदी भक्तों को तो बहुत देखा होगा, अब एक मोदी फैन से भी मिल लीजिए. नाम है सुरेंद्र, 30 साल से चाय बेच रहा है. पिछले 36 दिन से इसने खाना नहीं खाया है, संकल्प है मोदी की जीत का. सुरेंद्र का कहना है कि अगर नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बने तो वह पिछले 30 साल से कर रहा चाय बेचने का काम छोड़ देगा. मोदी के लिए ऐसी दिवानगी की इलाके में खूब चर्चा है.

मिलिए मोदी फैन से.

जानें पूरा मामला

  • मोदी की जीत के लिए उनके समर्थक सुरेंद्र ने अन्न का त्याग कर दिया है.
  • सुरेन्द्र ने 2 अप्रैल से अन्न का एक दाना भी नहीं खाया है.
  • खतौली कस्बे में फ्लाईओवर के नीचे सुरेंद्र चाय की दुकान लगाता है.
  • सुरेंद्र का कहना है कि अगर मोदी नहीं जीते तो वह चाय बेचना छोड़ देगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी के लिए काम किया. उन्होंने सबका विकास किया. हिंदू-मुस्लिम में कोई भेदभाव नहीं किया. मोदी ने जो भी किया सबके लिए अच्छा किया. यदि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री नहीं बने तो मैं अपना 30 साल पुराना चाय बेचने का काम बंद कर दूंगा.

-सुरेंद्र, मोदी का फैन

ABOUT THE AUTHOR

...view details