कासगंज: जिले में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक पुलिसकर्मी के साथ गाली गलौज कर धमकाते हुआ नजर आ रहा है. दरअसल यह वीडियो सदर कोतवाली के सोरों गेट चौकी का है और जो युवक गाली गलौज और धमकी दे रहा है वह सदर विधायक का बेटा है. बताया जा रहा है कि विधायक के बेटे ने चौकी इंचार्ज के साथ गाली-गलौज तो की ही साथ ही देख लेने और ट्रांसफर करवाने की धमकी तक दे डाली. वहीं सत्ता के नशे में चूर विधायक के बेटे की यह हरकत कैमरे में रिकॉर्ड होती रही.
कासगंज: विधायक के बेटे की दबंगई, चौकी इंचार्ज को दी ट्रांसफर कराने और देख लेने की धमकी - विधायक के बेटे ने पुलिसकर्मी को धमकाया
उत्तर प्रदेश में सत्ता का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है. आए दिन सत्ता पक्ष का नेता या उसके परिजनों या फिर रिश्तेदारों द्वारा जनता से लेकर प्रशासन कर्मियों को धमकाने के मामले सामने आते रहते हैं. ऐसा ही कुछ मामला उत्तर प्रदेश के कासगंज से सामने आया है, जिसमें विधायक के बेटा चौकी इंचाई को धमकाता हुआ नजर आ रहा है.
विधायक के बेटे की दबंगई.
जानें पूरा मामला:
- दो युवकों में झगड़ा होने के बाद पुलिस दोनों को चौकी लेकर आई थी.
- कुछ देर चौकी पर सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत के पुत्र यशवीर सिंह और भतीजे दुष्यंत सिंह पहुंचे.
- इस दौरान विधायक के बेटे और चौकी इंचार्ज सत्येंद्र पाल सिंह से विवाद होने लगा.
- गुस्साए विधायक के बेटे ने चौकी इंचार्ज को गाली देते हुए देख लेने के धमकी दी.
- तीन दिन में ट्रांसफर कराने की भी धमकी दी.
2 युवकों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था तो मैं दोनों पक्षों को चौकी लेकर आया था. जिस पर विधायक पुत्र अपने अन्य साथियों के साथ आए और मुझे देखने लेने की धमकी दे रहे थे. इतना ही नहीं विधायक पुत्र ने गाली-गलौज करते हुए 3 दिन में मेरा ट्रांसफर कराने की बात भी कही.
-सत्येंद्र पाल सिंह, चौकी इंचार्ज